कुछ ही दिनो में लाखों पार पहुंचा ‘ससर्वाड़ी’ गीत, क्या आपने देखा वीडियो?

0
185

अपने हजारों गीतों की धुन पर आप सभी को नचाने वाले राकेश पंवार जिनका मक्सद सिर्फ और सिर्फ आप सभी को बस झूमा देने का होता है, और फिर लोगों को क्या चाहिए, लाखों दर्शक इसी कारण उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, यही वजह रहती है कि राकेश पंवार के गीत जब भी आते है  तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं, अब आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाएं कि हाल ही में उनका नया गीत Sasrwadi (ससर्वाड़ी) रिलीज हुआ और मात्र एक महीने के अंदर यह गीत व्यूज के मामले में लाखों पार पहुंच गया l 

यह भी पढ़े : गुंजन डंगवाल की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए लोग,गीतों में रह गई यादें।

हर सीजन में राकेश पंवार के गीत लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगते हैं, जो खूब ट्रेंड करते हैं, फैंस को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उनके कई गीतों ने रिकॉर्ड भी बनाया है, राकेश का यह गीत भी उसी दौड़ में आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है, गीत ने मात्र एक महीने के अंदर लाखों से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं l हरी ओम शरण के तैयार संगीत की भी इस गीत में जमकर तारीफ देखने को मिल रही है, यह गीत बहुत मजेदार है जिसमें  Amit DoremonMandySikandar वा Neelam Jogiyal की जबरदस्त अदाकारी दर्शकों द्वारा तारीफेकाबिल रही है l

यह भी पढ़े : प्रदेश में 22 जून से क्रिकेट का रोमांच, इन टीमों के बीच होंगे जबरदस्त मुकाबले

राकेश पंवार की आवाज मे रिलीज गीत Sasrwadi इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ है, और पसंद बने भी क्यों ना इतना मजेदार यह गीत है, वही इंस्टाग्राम में हर दूसरी वीडियो में यह गीत ट्रेंड करता नजर आ रहा है l

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।