उत्तराखंड के जानी मानी जोड़ी साहब सिंह रमोला और आकांक्षा रमोला के उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में जादू चलाने के बाद अब उनकी बेटी सरगम रमोला का नाम भी हिलीवूड इंडस्ट्री में जुड़ने लग गया है, और जिसकी शुरुआत वह धीरे धीरे कई गीतों से करने लग गई है l
यह भी पढ़े : केशव और मंजू नौटियाल की जुगलबंदी में अंजलि स्याली मचा रहा है धमाल, आप भी देखें स्याली की झलक
आपको बता दें की साहब सिंह रमोला और आकांक्षा ने संगीत जगत में अपने नाम का डंका खूब बजाया है और लाखों दर्शकों के दिलों को जीता है l और आज भी इस जोड़ी के गीतों का का जादू इंडस्ट्री में बरकरार है l दर्शकों को कई सुपरहिट गीतों का भंडार देनी वाली इस जोड़ी की बेटी सरगम रमोला भी इंडस्ट्री में अपने कदम रख चुकी है, और इस जोड़ी की कला की छाप को वापस ज़िंदा करने में जुट चुकी है l
यह भी पढ़े : अमित खरे की आवाज का फिर चला जादू, नया गीत हो रहा वायरल
जी हां सरगम रमोला की मधुर आवाज में पुराने गीतों का खजाना दर्शकों के लिए एक बार फिर नए रंग ढंग में जारी कर दिया गया है l जिसका म्यूजिक वीडियो भी साहबआकांक्षा ऑफिसियल यूट्यूब से जारी कर दिया गया है जिसमें सरगम के साथ कई बाल कलाकार और भी रहें है l जिन्होंने इस वीडियो की रौनक को और भी खूब बढ़ाया है l
यह भी पढ़े : मीना राणा की आवाज में ‘शरम कर उम्र की’ गीत हो रहा वायरल, आप भी देखें वीडियों
वही आपको यह भी बता दें की नन्ही सरगम के साथ उनके इस पुराने गीतों के लिरिक्स Sahab Singh Ramola और Akanksha Ramola के द्वारा लिखें गए है जिसमें शानदार संगीत Rakesh Bhatt और Pawan Gusain के द्वारा दिया गया जिसमें गीत को Rhythm Subhash Pandey के द्वारा दिया गया है l सरगम पहले भी अपने गीत Mithi Bhoun को लेकर सुर्ख़ियों में आई थी जो की खूब धमाल मचा गया था और अब फिर सरगम नए गीत रसीली भौंण से वायरल हो रही है और इंडस्ट्री में चाइल्ड सिंगर से प्रसिद्धि हासिल कर रही है l
आप भी सुने नया गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।