उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मसाण शब्द आपने बहुत सुना होगा, मसाण यानि भूत, जिससे यहां के कई पहाड़ी लोग काफी परेशान भी रहते हैं, और अब हिलीवुड के हैंडसम हंक कह जाने वाले संजू सिलोड़ी भी इस परेशानी से जूझते नजर आ रहे हैं, चलिए आगे अपने इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताते हैं क्या है ये पूरा मामला.
यह भी पढ़ें: जन्माष्मी पर रिलीज हुआ ओम बधाणी का कृष्ण भजन, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए भक्त
संजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे मसाण से डरते नजर आ रहे हैं, जहां उन्हें हर जगह हर इंसान पर मसाण ही नजर आ रहा है, अपने चहिते sanju silodi के बारे ऐसी खबर सुनकर जरूर आप परेशान हो रहें होंगे, तो चलिए आपको ज्यादा परेशान ना करते हुए बता देते हैं कि उनका यह वीडियो उनके रिलीज हुए नए गीत का है, जिसमें उन्हें वो किरदार दिया गया है.
यह भी पढ़ें: शराबी पति से परेशान होकर शिवांक्षा चंद ने उठाया ये कदम
संजू सिलोड़ी ने दर्शकों के मनोरंजन का रखा पूरा ध्यान
Utraini Films Production से उनके नए गीत Gaadh Ku Masaan को रिलीज किया गया है, वीडियो में उनके साथ नताशा शाह मुख्य किरदार में नजर आई, यह जोड़ी कई हिट गीतों में साथ काम कर चुकी है, यह दोनों इंडस्ट्री के उम्दा कलाकारों में आते हैं, उनके अभिनय को दर्शक पसंद करते हैं, जिसकी बदौलत इनके हर एक गीत मार्केट में चलते भी हैं, वहीं बात करें इस गीत की तो उनके इस गीत में आपको हॉरर+कॉमेडी देखने को मिलेगा, इसके हॉरर सीन को देखकर आप एक पल सहम सकते हैं, पूरे वीडियो में संजू काफी डरे और चीखते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अपने मजेदार अभिनय से संजू ने दर्शकों के एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं छोड़ी.
यह भी पढ़ें: दर्शकों के सिर चढ़कर बोला जितेंद्र तोमक्याल के नए गीत का जादू, आप भी देखें
इन्होंने दी आवाज
अशीष बरवां के साथ मीना राणा की आवाज से सजे इस गीत को Ashish Barwan ने ही लिखा है, म्यूजिक शैलेंद्र शैलू ने दिया है, और मिक्सिंग और मास्टरिंग का कार्य राहुल सैनी द्वारा किया गया है, इस पूरे गीत का फिल्मांकन एवं संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है, डायरेक्शन, थीम डिजाइन संजू सिलोड़ी ने किया है व प्रोड्यूस रमेश आर्या द्वारा किया गया है
यहां देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।