संजू सिलोड़ी ढूढ़ रहें है अपनी बांद पहाड़न को, हुक्स स्टेप्स मचा रहें धमाल 

0
162

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन कई सुपरस्टारों के गीत धमाल मचाते है लेकिन सभी चहिते कलाकारों के गीत तो बबाल मचाते है और धड़ल्ले के साथ वायरल होना तो आम बात है और ऐसा ही कुछ कमाल कर सुर्खियां बटोरने पर लगा है नया गीत ‘कख होली कन होली’ l 

यह भी पढ़े : ईजा ने देखी फ़ोन में तेरी फोटो, गीत हो रहा वायरल

जी हां आपको बता दें की आप सभी के चहिते कलाकार व उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को सुपरहिट गीतों में नचा देने वाले कलाकार संजू सिलोड़ी का नया गीत रिलीज हो चूका है जिसमें उनका साथ म्यूजिक इंडस्ट्री की ट्रोलिंग क़्वीन नताशा शाह ने दिया है इन दोनों की जोड़ी उत्तराखंड में काफी पॉपुलर है जिसके चलते इन दोनों कलाकारों के सभी गीत सुपर से डुपर हीट हो जाते है और अब इस गीत के भी हिट होने का अंदाज तो आपने दोनों कलाकारों के नामों को सुनकर ही लगा लिया होगा l

यह भी पढ़े : करिश्मा शाह का न्यू ईयर मैशअप धमाका रिलीज, दर्शकों ने लुटाया प्यार 

वही आपको यह भी बता दें की  इस खूबसूरत गीत को उत्तराखंड के चर्चित गायक Mukesh Singh Rawat की मधुर आवाज में गाया गया है जिसको बीते दिनों HANSULI FILM PRODUCTION के बैनर तले जारी किया गया है l साथ ही आपको बता दें की इस गीत को अपने संगीत से सजाने का कार्य Vikcy Juyal के द्वारा किया गया है जबकि गीत का फिल्मांकन कार्य Devendra Negi के द्वारा किया गया है l

यह भी पढ़े : संजय संतोषी की आवाज में हिट साबित हुआ यह गीत, माही रावत के ठुमकों ने जीता दर्शकों का दिल

वही बात करें गीत की कहानी तो इस गीत में संजू सिलोड़ी की मां उनके लिए लड़की ढूढ़ने की बात कर रही है साथ ही उन्हें यह भी पूछ रही है की तेरी कोई पसंद है तो बता दें इस बात पर संजू जवाब क्या देते है यह जानने के लिए आपको एक बार गीत को देखना पड़ेगा l

यहां सुने गीत 

उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।