संजू सिलोड़ी ने अपनी लवली को दिया एप्पल का फोन,लेकिन गायब हुई रिंगटोन

0
353

युवा गायक संजय भंडारी के गीत उत्तराखंड में खूब धमाल मचाते हैं,इनके गीतों पर श्रोता जमकर थिरकते हैं,गायन के साथ ही संजय की लेखनी के भी दर्शक दीवाने हैं,ठेठ पहाड़ी शब्दों का मिश्रण और थिरकाने वाला संगीत इनके गीतों की विशेषता है। हुलिया 6 नंबर पुलिया,गजरा जैसे कई सुपरहिट गीत दे चुके संजय का हाल ही में नया गीत यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है जो यूट्यूब सहित सभी सोशल प्लेटफार्म पर खूब धमाल मचा रहा है। 

यह भी पढ़े : 18 मिलियन का आकड़ा पार आगे निकला सुपरहिट गीत ‘सपना स्याळी’

उत्तराखंड के सुपरस्टार सिंगर संजय भंडारी ने हाल ही में अपना नया गाना ‘एप्पल कु फ़ोन’ रिलीज किया है. जिसके लिरिक्स खुद संजय भंडारी के द्वारा लिखें गए है l संजय भंडारी ने सांग राइटर और कंपोजर के रूप में खुद को स्थापित करते हुए हिल्लीवूड इंडस्ट्री को कई सुपरडुपर गीत दिए है और अब पब्लिक को एक और हिट गीत दे दिया है l

यह भी पढ़े : पलायन के दर्द को पिरोता गीत ‘दिन औंछी जांछी’ रिलीज, फूट-फूटकर रोए दर्शक

इस गाने के तेज तरार वाले लिरिक्स और फैंटास्टिक कंपोजीशन की वजह से, इस गाने ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की. संगीत के प्रति रुची रखने वाले उत्साही लोगों के बीच यह गाना काफ़ी ट्रेंड कर रहा हैं, इस गाने को दर्शकों से उत्साहजनक रिस्पॉन्स मिल रहे है औ लोग गाने की प्रशंसा भी कर रहे है l ‘ एप्पल का फोन’ यह एक कपल सांग है,जिसमें लड़की को अपने बॉयफ्रेंड से एप्पल का फ़ोन चाइये लेकिन इसका मतलब यह नही की इसे सुनने के बाद अब आप भी अपने बॉयफ्रेंड से एप्पल का फोन दिलाने की डिमांड करो इसके बजाय आप इस गीत पर खूब झूम सकते हो और गीत का आंनद ले सकते हो l
इस गाने कि आकर्षक धून आपको डान्स करते थिरकने पे मज़बूर कर देगी और यह गाना आपको, नये स्टाइल का गाना उत्साहित, प्रेरक संगीत के साथ है जो आपके मूड के लिए भी उचित है l इस वीडियो सांग को देहरादून के मालदेवता के कई इलाकों की मनमोहक जगहों पर शूट किया गया है l वही इस गीत में एक्टर संजू सिलोड़ीमाही शाह की जोड़ी फीचर करती हुई नजर आई जो की साथ में बेहद यूनिक कपल लग रहें थे l साथ ही आपको बता दें उनके इस गीत को उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विजय भारती के डायरेक्शन में तैयार किया गया है जिसके चलते भी गीत खूब सुर्खियां बटोरे जा रहा है l
यहां सुने गीत 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।