जिस वीडियो गीत का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था वो गीत अब रिलीज़ हो चुका है,उत्तराखंडी संगीत जगत के दो बड़े नाम एक बार फिर किसी वीडियो में एक साथ नजर आए जी हाँ बात हो रही है हाल ही में रिलीज हुए गीत मन की बात (man ki baat )वीडियो सॉन्ग की जिसमें संजू सिलोड़ी (sanju silodi )और कंट्रोवर्शी क़्वीन नताशा शाह (natasha shah )की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर एक साथ देखने को मिल रही है l
यह भी देखेंलोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से किया सम्मानित
आपको बता दें कि नथुली फिल्मस ( NATHULI FILMS ) के बैनर तले रिलीज हुआ नया गीत मन की बात दर्शकों के मन को भा गया है इस खूबसूरत गीत में उत्तराखंड की सुर कोकिला मीना राणा ( meena rana ) और Baishak Singh की मधुर आवाज में गया गया है वीडिओ के रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों को यह गीत बेहद पसंद आ रहा है l
यह भी देखें शिवांक्षा की एक झलक देख अटकी अंकित रावत की सासें, जानें फिर क्या हुआ।
वही अगर बात करें इस गीत में मुख्य कलाकारों की तो गीत में उत्तराखंड के सुपरस्टार संजू सिलोड़ी का किरदार दर्शकों काफी पसंद आ रहा है आये दिन अपने नईं फिल्मों और विडियोज के लिये चर्चा में बने ही रहते हैं और अब संजू सिलोड़ी मन बात गीत से एक बार फिर दर्शकों के दिलों में राज कर गए वही इस खूबसूरत गीत में नताशा शाह संजय सिलोड़ी के साथ नज़र आई हैं l दोनों कलाकारों ने इस गीत में अपने अभिनय से चार चाँद लगा दिए है तो वही दर्शकों की नजरों में बैठी नताशा ने भी एक बार फिर दर्शकों का मन सांत करने के लिए अपनी नटखट अदाओं का जादू बिखेरा जो कि दर्शकों को इस गीत की तरफ आकर्षित कर रहा है और कुल मिला कर इस गीत को देखा जाय तो दोनों की लव केमेस्ट्री भी खूब जम रही है l
यह भी देखें अंकित और आरती ने की रिस्ते की नई शुरूआत, बधाईयों का लगा तांता
आपको बता दें कि इस गीत में संगीत – Virender Singh Pawar द्वारा दिया गया है जबकि गीत का निर्देशक संजू सिलोड़ी द्वारा ही किया गया है और गीत में DOP व Editor का कार्य Devendra Negi द्वार संभाला गया है l वही इस सुन्दर गीत के Producer – Pawan Singh Rawat रहे हैl
यहां देखें पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।