उत्तराखंड के सुपरस्टार संजू सिलोड़ी के नए गीत ‘बैरागी’ का वीडियो हुआ रिलीज, केशर पंवार और अनिशा रांगड़ की आवाज में आया यह गीत जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लगातार लोग संजू के इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गणेश लसियाल का नया गीत ‘प्यारी रजमाला’ रिलीज, जमकर थिरक रहे दर्शक
प्यार के खातिर कई आशिकों का बैरागी बनने वाली कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी, जब प्यार का मोह इस संसार का मोह शरीर से खत्म हो जाए तो अक्सर कई लोग इस राह पर निकल पड़ते है, और इस दौर में यह चीज प्यार में पड़े आशिकों में खासकर देखने को मिलती है, इसी कॉन्सेप्ट बेस उत्तराखंड की चर्चित जोड़ी अनिशा रांगड़ और केशर पंवार का नया गीत बैरागी रिलीज हुआ है, यह दोनों जिस भी गीत में जब जब साथ आए हैं वो गीत अपने आप में हिट साबित हुआ है, और ऐसा ही कुछ उनके इस गीत को देखकर भी अंदाजा लगाया जा रहा है, आज ही रिलीज हुए इस गीत को दर्शकों से मिल रहे भरपूर प्यार से यह तो तय है कि ये गीत भी हिट साबित होने वाला है.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर धाक जमा रहा इंदर आर्या का नया गीत Old Fashion, आप भी देेंखे
Bairagi म्यूजिक वीडियो में आपको Sanju Silodi के साथ Varuni Negi की जोड़ी मुख्य किरदार में दिखेगी, संजू हर बार हर गीत में अलग अलग किरदार में दिखते हैं, और हर बार वो दर्शकों के दिलो को भी जीत लेते हैं, उनके इस नए म्यूजिक वीडियो में इस बार संजू बैरागी के किरदार में दिखे, इस गीत में उत्तराखंड की उभरती हुई अभिनेत्री वरुनी ने भी उनका साथ बखूबी दिया है, दोनों की जोड़ी मे इस गीत दर्शकों ने पसंद भी किया, इस गीत में आपको Ajay bharti की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, डायरेक्ट भी इन्हीं के द्वारा किया गया है, वा फिल्मांकन से लेकर संपादन तक की जिम्मेदारी नागेंद्र प्रसाद ने संभाली है, बता दें रिलीज होते ही ये गीत सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, लोगों से इस गीत को जमकर प्यार मिल रहा है.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।