हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बन रहे गढ़वाली प्रेम गीत मन डोलला की शूटिंग इन दिनों टिहरी,धनौल्टी एवं चम्बा में जारी है,वीडियो गीत में संजू सिलोड़ी एवं नेहा मेहरोत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: कुमाऊंनी गीत तेरो लहंगा को इंदर आर्य ने दी आवाज, पोस्टर हुआ रिलीज
उत्तराखंड का मौसम इन दिनों सिने जगत से जुड़े लोगों के लिए शूटिंग के लिए काफी अनुकूल है,सर्द वादियों में गुनगुनाती धूम में शूटिंग का कलाकार जमकर लुफ्त उठाते हैं,टिहरी चम्बा एवं धनौल्टी में चल रहे गढ़वाली गीत मन डोलला के सेट से वीडियो के छायाकार एवं निर्देशक नागेंद्र प्रसाद ने जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़ें: प्रीत की छम-छम गढ़वाली गीत को राजस्थानी गायिका ने दी आवाज,वीडियो हुआ रिलीज़।
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बन रहे वीडियो गीत मन डोलला में संजू सिलोड़ी एवं नेहा मेहरोत्रा नजर आएँगी,वीडियो कोरियोग्राफ अभिषेक भट्ट कर रहे हैं,गीत को हर्षित जोशी और अनिशा रांगड़ ने आवाज दी है इसे संगीत से वी केश ने सजाया है।गीत के बोल साँची माया कु बंधन जैसा मधुर गीत लिखने वाले भागचंद्र सावन ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: प्रीत की छम-छम गढ़वाली गीत को राजस्थानी गायिका ने दी आवाज,वीडियो हुआ रिलीज़।
मन डोलला वीडियो गीत की अभी पहले दिन ही शूटिंग हुई है निर्देशक नागेंद्र प्रसाद का कहना है कि आज भी शूटिंग जारी रहेगी और पोस्ट प्रोडक्शन कार्य पूर्ण होने के बाद साल के अंत तक वीडियो हार्दिक फिल्म्स पर देखने को मिलेगी,अगर आपने अभी तक गीत को नहीं सुना है तो हर्षित और अनिशा की आवाज में मन डोलला गीत जरूर सुनें।
यह भी पढ़ें: छोरी देहरादून वाली करिगे खिसु खाली अमृत के गढ़वाली गीत ने मचाई धूम!
अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।
wali