निर्मला ने दिल्ली जाने से किया इंकार तो संजू हो गए हैरान

0

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन कई सुपरस्टारों के गीत धमाल मचाते है लेकिन सभी चहिते कलाकारों के गीत तो बबाल मचाते है और धड़ल्ले के साथ वायरल होना तो आम बात है और ऐसा ही कुछ कमाल कर सुर्खियां बटोरने पर लगा है नया गीत ‘Pyari Nirmala’l

यह भी पढ़े : नागालैंड रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन,174 रनों से जीता मैच

जी हां आपको बता दें की आप सभी के चहिते कलाकार व उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को सुपरहिट गीतों में नचा देने वाले कलाकार संजू सिलोड़ी का नया गीत रिलीज हो चूका है जिसमें उनका साथ म्यूजिक इंडस्ट्री की बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री खुशी गहितयारी ने दिया जिसके चलते इन दोनों कलाकारों का यह नया गीत खूब वायरल हो रहा है l

यह भी पढ़े  : नया गीत ‘ओ ‌‌परूवा बौज्यु’ जमकर हो रहा वायरल, वीडियो में पन्नू के मजेदार अभिनय ने जीता दिल

वही आपको यह भी बता दें की  इस खूबसूरत गीत को उत्तराखंड के बेहद चर्चित गायक Saurav Maithani की मधुर आवाज के साथ युवा गायिका Shivani Negi की मखमली आवाज में गाया गया है जिसको कुछ ही घंटों पहले Maangal Productions के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है l साथ ही आपको बता दें की इस गीत को अपने संगीत से सजाने का कार्य स्वर्गीय Gunjan Dangwal के द्वारा किया गया है जबकि गीत का फिल्मांकन कार्य Rahul Bauriyan के द्वारा किया गया है l

यह भी पढ़े : 31 मिलियन व्यूज के साथ सुपरहिट हुआ ‘अब लगलू मंडाण’ गीत, नहीं खत्म हो रहा क्रेज

इस वायरल गीत के Director उत्तराखंड के रैपर स्टार Suraj Tratak रहें है जबकि इस लाजवाब गीत को रिदम – Subhash Pandey के द्वारा दिया गया है साथ ही गीत के Producer Vijay Bhatt रहें है l वही अगर गीत की कहानी की अगर में बात करूँ तो इस गीत में संजू खुशी को दिल्ली ले जाने की बात करते है जिसमें अपने पहाड़ों से दूर न जाने की बात करती है और संजू के साथ चलने से मना करती है l गीत की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है साथ ही कलाकारों का अभिनय भी जिसके चलते गीत रिलीज होते ही खूब सुर्खिया बटोर रहा है l

यहां सुने गीत 

 

उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।

Exit mobile version