हिलीवुड जगत में आय दिन धमाकेदार गानों की रिलीजिंग होती है और उन धमाकेदार गीतों को बेहतरीन बनाने वाले कलाकार और दर्शकों की पहली पसंद बने रहने वाले कलाकारों के सुंदर अभिनय के चलते दर्शक भी कभी कबार हैरान हो जाते है, और फिर गीत को सुपर डुपर हीट होने से कोई नहीं रोक सकता और कुछ ऎसा ही हुआ इस नए गीत के साथ l
यह भी पढ़े : 1 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा संजय भंडारी का गीत ‘खासपट्टी कु मंडाण’, वीडियो वायरल
आपको बता दें की हाल ही में नया गढ़वाली गीत दर्जी बणीग्युं (DARJI BANIGYUN) रिलीज हुआ है जिसको की रांगड़ प्रॉडकशन (RANGRA PRODUCTION)के बैनर तले जारी किया गया है, और रिलीजिंग के बाद से ही गीत दर्शकों की पसंद बना हुआ है,और शोसल मिडिया पर छा रहा है l हालांकि गीत कुछ घण्टे पहले ही रिलीज किया गया है लेकिन गीत चंद घंटों में खूब सुर्खियां बटोर चूका है l
यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा सूर्यपाल का नया गीत ‘बिरमा’
वही आपको बताते चले की इस बेहतरीन गीत को उत्तराखंड की सुर कोकिला मीना राणा (meena rana )और उत्तराखंड के बेहद चर्चित गायक उत्तम रांगड़ (Uttam rangra)की मधुर आवाज में गाया गया है, जिन्होंने गीत को अपनी मधुर आवाज के चलते चार चाँद लगा दिए है l वही गीत को अपना शानदार संगीत शैलेन्द्र (शैलू ) Shailendra (Shailu) और दीवान सिंह पंवार Deewan singh panwar के द्वारा दिया गया है, और गीत को Rydhm देने का कार्य शुभाष पांडेय Subhash pandey के द्वारा संभाला गया है l वही गीत के प्रोडूसर Producer – मुकेश रांगड़ Mukesh Rangra रहें है l
यह भी पढ़े : छोरी चंदरा गीत हुआ रिलीज, फायर लुक में नजर आए अवीनाश और नेहा
वही गीत को अपने खूबसूरत अभिनय से और भी खूबूसरत बनाने वाले उत्तराखंड के जाने माने कलाकार संजू सिलोड़ी (sanju silodi )और माहि रावत ( mahi rawat)की जोड़ी रही है जिन्होंने अपने शानदार अभिनय की वजह से गीत को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाया है वही थोड़ी अगर गीत की बात करें तो गीत में संजू सिलोड़ी अपनी प्रेमिका के प्रेम के खातिर दर्जी बनने को भी तैयार है और प्रेमिका भी अपने प्रेम में पड़े दर्जी की ब्योली ( दुल्हन ) बनने को तैयार हुई है लेकिन गीत में संजू की दुल्हन माहि को बनने से मना किया जा रहा है और वह कोन है यह जानने के लिए आपको गीत को देखना पडेगा l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।