दून में गजरा वीडियो की शूटिंग जारी,पहली बार एकसाथ नजर आएंगे संजय सिलोड़ी और दिव्या नेगी

5
3194
sanjay-silodi-and-divya-negi-will-be-seen-together-for-the-first-time-in-gajra-video

हार्दिक फिल्म्स से संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ का गजरा गीत रिलीज़ हुआ है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और अब गजरा के दीवानों के लिए खुश खबरि है इसकी वीडियो शूटिंग देहरादून में शुरू हो गई है। 

यह भी पढ़ें: गुलजार छानिवाला ने उत्तराखंडी फैंस को दी ठंडी ठंडी गीत की सौगात !

गजरा वीडियो मैं पहली बार उत्तराखंड के दो सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं जी हाँ वीडियो में संजय सिलोड़ी और दिव्या नेगी नजर आएंगी ,इन दोनों की जोड़ी को पहली बार दर्शक किसी गीत में देखेंगे,गजरा के दीवानों को वीडियो का इन्जार तो होगा ही लेकिन दोनों सितारों को एक साथ देखकर अलग अनुभव का  अहसास तो अवश्य होगा।

यह भी पढ़ें:अगर डांस के दीवाने हैं तो मौका है ऑनलाइन हुनर दिखाने का’नचले उत्तराखंड’ के ऑडिशन शुरू

गजरा वीडियो का निर्देशन उत्तराखंड के बेहतरीन निर्देशक विजय भारती कर रहे हैं और छायांकन का कार्य देवेंद्र नेगी निभा रहे हैं ,शूटिंग स्थल पर गजरा गीत के गायक संजय भंडारी एवं अनिशा रांगड़ मौजूद हैं,संजय भंडारी ने शूटिंग स्पॉट से अपने फेसबुक के माध्यम से तस्वीरें साझा की हैं तथा श्रोताओं का धन्यवाद भी अदा किया।

यह भी पढ़ें:रिमझिम चौमास की झलकियां दिखाता ये गढ़वाली वीडियो।

दर्शकों को गजरा वीडियो का बेसब्री से इंतजार है तब तक आप ऑडियो का आनंद लें आगे की जानकारी आपको जल्द हिलीवुड के माध्यम से दे दी जाएगी।