संजय भंडारी के गाने अक्सर इंटरनेट पर ट्रेंड होते रहते हैं और ये गाने अक्सर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज के चलते भी चर्चा का विषय बने रहते हैं, ठीक उसी तरह कुछ दिन पहले संजय भंडारी का Fyonli Music Production से नया गीत Tharraaa Lal Pani रिलीज हुआ था, जिसे बेहद कम समय में लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो सिलसिला लगातार बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: दिव्या बधानी संग रोमांस करते दिखे जॉर्डन, फैंस को पसंद आई केमिस्ट्री
अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले हिलीवुड जगत के पावर स्टार संजय भंडारी के एक और नए गाने ने धमाल मचा दिया है, Tharraaa Lal Pani टाइटल नाम से रिलीज हुआ यह गीत अभी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, इस गाने ने रिलीज होने के कुछ ही दिनों में तगड़े व्यूज का आंकाड़ा पार कर लिया है, यह तेजी से वायरल भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें: लोगों पर चला तनु गहलोत के नए म्यूजिक वीडियो Dhua Uthe का जादू, बवाल है सॉन्ग
कम समय में लाखों व्यूज का आंकड़ा पार करने वाले इस गीत को लगातार लाइक्स भी मिल चुके हैं, जोकि हिलीवुड इंडस्ट्री को लगातार आगे बढ़ने का सबूत है, Sanjay Bhandari और Raj Tiger के साथ युवा गायिका Santoshi Bhandari की आवाज में आया यह गीत बेहद जबरदस्त है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है, खासतौर पर शराब के शौकीन युवाओं के बीच गीत का क्रेज जबरदस्त ढंग से बढ़ रहा है, जो इसके वायरल होने का कारण बना.
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र राजपूत का गीत ‘कुण्ड सौड़ कु थलु’ वैशाखी पर हो रहा वायरल, देखिए आप भी
वीडियो में मुख्य कलाकारों की भूमिका में संजू सिलोड़ी, महेंद्र नवानी के साथ शिवानी भंडारी एक्ट करती हुई नजर आई, गायिकों ने अपनी आवाज से इस गीत को मजेदार बनया ही लेकिन वीडियो में मौजूद कलाकारों के एक्ट को देख तो मजा ही आ गया है, संजू और महेंद्र ने जहां शराबी बन पूरा माहौल बनाया तो वहीं शिवानी का परेशान होना दर्शकों को पसंद नहीं आया, कुल मिलाकर वीडियो का भाग बने सभी लोगों ने इस गाने में अपने 100% देकर इस गीत को हिट लिस्ट मे शामिल होने का हकदार बनाया है.
यह भी पढ़ें: चैत्वाली फेम अमित सागर ने चौकाया दर्शकों को, एक ही गीत में कह दी दिल की बात
संजय भंडारी के लिखे इस गीत को Rakesh Bhatt द्वारा तैयार उम्दा म्यूजिक से पूरा किया गया है, जिसकी रिदम Subhash Pandy ने तैयार की है, वहीं आपको बताते चले कि विजय भारती की डायरेक्शन मे इस गाने को बनाया गया है, जिसका फिल्मांकन Navi Bartwal ने द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।