1 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा संजय भंडारी का गीत ‘खासपट्टी कु मंडाण’, वीडियो वायरल

0
1 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा संजय भंडारी का गीत 'खासपट्टी कु मंडाण', वीडियो वायरल

हिलीवुड जगत के युवा गायक संजय भंडारी इन दिनों अपने गीतों से इंडस्ट्री में अपने ताबड़तोड़ धमाकेदार गीतों से धमाल मचा रहे है, उनका खासपट्टी कु मंडाण भी उन्हीं गीतों मे से एक है, अन्य गीतों को पीछे छोड़ यह गीत सभी फंक्शन की रौनक बन गया है.

यह भी पढ़ें: ‘पम्मी का बाबा’ गीत की हो रही वाहवाही, गायिका की आवाज बनी वजह

अपने धुंआधार गायिकी के साथ ही अपनी लेखनी की बदौलत आप सभी के दिलों पर घर करने वाले Sanjay Bhandari के गानों का बज़ युवाओं के बीच सर चढ़कर बोलता है, आप किसी फंक्शन मे गौर करेंगे तो युवाओं की पहली पसंद संजय के गाने ही होते हैं, इसी तरह उनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना Khaspatti Ku Mandaan ने अभी तक दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाई हुई है, अनीशा रांगड़ और संजय भंडारी की जुगलबंदी में आए इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं,और लगातार इस पर लोग अपना प्यार बरसा रहे हैं,

यह भी पढ़ें: सौरभ मैठाणी के नए गीत पर निसार  हुए दर्शक, रिलीज होते ही वीडियो वायरल

इस गाने के वीडियो में नताशा शाह का एक अलग अंदाज देखने को मिला, इसमें नताशा ने महारानी का करेक्टर प्ले किया है, वहीं अजय का भी बदला रूप देखने को मिला, अपने इन कलाकारों पर उनके फैंस ने खूब प्यार लुटाया, कमेंट बॉक्स पर दोनों के अभिनय की जमकर तारीफ की गई, वीडियो में कॉन्सेप्ट के अलावा दोनों किरदारों के अटायर्स को खासा पसंद किया गया, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं सुना तो जल्दी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और इसका आनंद ले.

यहां देखें पूरा वीडियो

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट। 

Exit mobile version