युवा गायक संजय भंडारी के गीत उत्तराखंड में खूब धमाल मचाते हैं,इनके गीतों पर श्रोता जमकर थिरकते हैं,गायन के साथ ही संजय की लेखनी के भी दर्शक दीवाने हैं,ठेठ पहाड़ी शब्दों का मिश्रण और थिरकाने वाला संगीत इनके गीतों की विशेषता है। सरूली मैना और स्याळी सिलोरा के सुपरडुपर हिट होने के बाद संजय का हाल ही में नया गीत यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है जिसने रिलीज होते ही यूट्यूब सहित सभी सोशल प्लेटफार्म पर अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है l
यह भी पढ़े : अब भारतीय मूल के नील मोहन के हाथों में होगी youtube की कमान
जी हां आपको बता दें उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के दमदार गायक संजय भंडारी व जीवंसगीनी संतोषी भंडारी की आवाज में नया गीत ‘Chifli Chifli Chuin’ रिलीज हो चूका है जिसको गायक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शकों के बीच जारी किया है l संजय भंडारी की आवाज काफी बेहतरीन हैl दर्शक हमेशा ही उनके नए नए गीतों का इंतजार करते हैं l संजय और संतोषी ने नए अंदाज में जो गाना गाया है उसके बोल हैं- ‘Chifli Chifli Chuin’ इस गाने को उन्होंने यूट्यूब चैनल पर बीते दिन रिलीज किया है l साथ ही बता दें कि इस खूबसूरत जोड़ी की आवाज में पहले भी गीत रिलीज हुए है जो कि सुपरडुपर हिट साबित रहें है l जबकि इस डीजे पैर्टन के दमदार गीत को खूबसूरत संगीत से ShaIlendra Shailu के द्वारा सजाया गया है l
यह भी पढ़े : मौसम का बदला मिजाज : 12 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
बता दें संजय के सभी गीतों की तरह यह गीत भी उनका रिलीज होने के बाद से लगातार व्यूज का आकड़ा बटोरे जा रहा है जिसकी वजह संजय खुद है क्योंकी दर्शक संजय को खूब पसंद करते हैं और उनकी आवाज को भी l जिसके चलते उनके हर गीत हिट हो जाते है,वहीं कई लोगों ने यूट्यूब पर कमेंट कर गाने के साथ-साथ संजय भंडारी की आवाज की भी जमकर तारीफ की है l वही बात करें लीड रोल की तो डायरेक्टर विजय भारती के डायरेक्शन में तैयार हुए इस वीडियो गीत में कलाकार Sonu Mooch और Kamini Devshali रहें है जिन्होंने काफी हद तक गीत में अपना अच्छा अभिनय किया है l
यहां ले गीत का आंनद –
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।