उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन कई गीत रिलीज़ होते हैं जिन पर श्रोता जमकर थिरकते हैं,इनमें से कुछ गीत तो श्रोताओं की जुबान पर इस कदर चढ़ते हैं कि वो उतर नहीं पाते,ऐसा ही एक हाल ही में रिलीज हुआ गीत इन दिनों यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है,इस धुन पर अब कई इंस्टा वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़े : देहरादून की रीनू को पछाड़ आगे निकला टिहरी बाजार, ठुमके आज भी वायरल
जी हाँ अब तक तो आप समझ ही गए होंगे किस गाने की बात हो रही है,और कौन हो सकते है इस गीत के सिंगर्स तो आपका भी संस्पेंस यही खत्म करते हुए बता दें कि बीते श्याम उत्तराखंड के रॉकस्टार सिंगर्स Sanjay Bhandari और Raj Tiger के साथ युवा गायिका Santoshi Bhandari की आवाज में नया गीत Tharraaa ( Lal Paani ) रिलीज हुआ है जिसके बाद से दारु के शौकीन युवाओं के बीच गीत का क्रेज जबरदस्त ढंग से बढ़ने लग गया है और रात ही रात में गीत पर व्यूज के साथ कमेंटों की भरमार होने लग गई l
यह भी पढ़े : दीवान सिंह पंवार का नया वीडियो गीत रिलीज़,टायटल देख कंफ्यूज हुए श्रोता।
वही इस शानदार गीत को वीडियों फॉर्मेंट में दर्शकों के बीच जारी किया गया है जिसमे मुख्य कलाकारों की भूमिका में संजू सिलोड़ी, महेंद्र नवानी के साथ शिवानी भंडारी एक्ट करती हुई नजर आई lसभी कलाकारों ने इस वीडियों में जीतोड़ मेहनत करी है जिसका रिजल्ट आप गीत में शानदार एक्टिंग के साथ देख सकते है वही गीत में राकेश भट्ट के संगीत को सुभाष पांडेय ने अपने रिद्धम से सजाया है जबकि पूरे वीडियों गीत का फिल्मांकन Navi Bartwal के द्वारा किया गया है l संजय भंडारी के लिखें लिरिक्स में वीडियों का डायरेक्शन विजय भारती के द्वारा किया गया है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।