अपने सुपरहिटों गीतों से घर घर में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले संजय और संतोषी भंडारी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने धमाकेदार गीतों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, अपने शानदार गीतों के चलते यह जोड़ी इस वक्त सबकी पहली पसंद बनी हुई है, ऐसे में इनका साथ आना किसी धमाके से कम नहीं है, और यही धमाका एक बार फिर दर्शकों के बीच हो चुका है।
Read this also:इंदर आर्या का एक और गीत हुआ हिट, सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चा
दरअसल युवा गायक संजय भंडारी और युवा गायिका संतोषी भंडारी का नया गीत ‘कंटर’ रिलीज हुआ है,जो कि इन दिनों दर्शकों की जुबां पर शुमार हुआ है। बता दें, इस जोड़ी ने अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों से काफी वाहवाही और फैन फॉलोइंग बटोरी ली है, दोनों की आवाज और केमिस्ट्री को अधिकतर लोग बहुत पसंद भी कर रहें हैं और ये जोड़ी अपनी गायकी से धमाल भी मचा रही है। ठीक इस गीत में भी दोनों की जुगलबंदी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई, वहीं Prashant G की शानदार एक्टिंग के साथ Natasha Shah के ठुमकों ने दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचा है।
Read this also:उत्तराखंडी दर्शकों की पहली पंसद बना वीडियो गीत फूलों सी राजुला
वहीं पुरे वीडियो गीत में Co.Artist के एक्ट के साथ Raj Gusain के म्यूजिक और Navi Bartwal के फिल्मांकन की भी जबरदस्त तारीफ कमेंट बॉक्स में देखने को मिली है, जिसकी बदौलत यह गीत ढाई लाख के व्यूज के आकड़ें को पार करने वाला है। यह गीत बहुत मजेदार है, जिसे देखकर आपका मन मस्त हो जाएगा।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।