वैदिक काल से ऋषि मुनि जिस प्रकार किसी दोष, बीमारी आदि का निवारण करने के लिए यज्ञ करते थे, और जैसे आज भी देवी-देवताओं के लिए जागरण आयोजित होते हैं, उसी प्रकार उत्तराखंड की पहाड़ियों में जागर के माध्यम से लोग अपने देवताओं को जागृत करते हैं और उनकी शक्ति का लाभ लेते हैं, इस शक्ति को वर्णन करता संजय भंडारी का नया डोली जागर रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही दर्शको के बीच अपनी जगह बना ली है.
यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर रिलीज हुआ गुंजन डंगवाल का ड्रीम प्रोजेक्ट, आवाज सुन भावुक हुए फैंस
माता भद्रकाली की जय-जयकार करता यह जागर आज ही संजय भंडारी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, गायिकी के साथ इस शानदार जागर के लिरिक्स संजय ने लिखे हैं, जिसमें गायन में उनका साथ संतोषी भंडारी ने भी दिया, वा Govind Sharan द्वारा इसकी मिक्सिंग मास्टरिंग की गई है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आपदा पर सीमा पंगरियाल का यह गीत सुनकर बिलक उठे लोग
संजय भंडारी उत्तराखंडी के वो युवा गायक हैं जो अपने डीजे गीतों से कभी दर्शकों को झूमा देते हैं तो कभी भजन रिलीज कर भक्ति में अपने साथ लीन कर जाते हैं, उनके नए मां भद्रकाली जागर में भी यही नजारा देखने को मिला जहां संजय और संतोषी समेत वीडियो में मौजूद हर कोई मां की भक्ति में रंगे दिखे, उत्तराखंड में जहाँ एक तरफ आज की पीढ़ी अपनी सभ्यता संस्कृति को भूल बैठी है वहीं दूसरी तरफ युवा कलाकार होने के नाते संजय भंडारी का जागर कला को न केवल जीवित रखने बल्कि नई पीढ़ी को इसका ज्ञान देने के इस प्रयास की लोग कमेंट बॉक्स पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : इंदर आर्य की चमकी किस्मत, झोली में आया एक और हिट
वीडियो में दोनों ही गायक अपने जागर का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं, इस जागर को टिहरी स्थित खासपट्टी चन्द्रवदनी, जखणीधार में फिल्माया गया है, जिसका फिल्मांकन नवी बर्थवाल वा अजय चौहान ने किया है, वा शिवांशु भट्ट द्वारा इस जागर को संपादित किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।