युवा दिलों की जान संजय भंडारी जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, आज हाल ये है कि संजय का सिर्फ नाम ही किसी गीत को हिट कराने के लिए काफी है, जिनके गीत युवाओं के सिर चढ़कर बोलते हैं, उनके इन्हीं गीतों की लिस्ट में अब उनका नया गीत भी शामिल हो गया है, जिसका कॉनसेफ्ट थोड़ा अलग है।
यह भी पढ़ें: पम्मी नवल के चर्चित जागर ‘हुरणी को दिन’ का पार्ट -2 हुआ रिलीज।
दरअसल, उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में डीजे किंग से अपनी अलग पहचान रखने वाले संजय भंडारी श्रोताओं को हर बार थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। छः नंबर पुलिया, गजरा, सपना स्याली जैसे कई सुपरहिट गीत देने वाले संजय ने इस बार अपने प्यार में डूबे हुए आशिकों को बड़ा तोहफा दिया। बता दें, संजय भंडारी ठेठ गढ़वाली शब्दों का अपने गीतों में शानदार मिश्रण करते हैं,आम बोलचाल में बोले जाने वाले शब्दों को पिरोते हुए नए गीत “प्रीत की डोर” को बेहद सुन्दर तरीके से लिखा है, जिसमें उनका साथ उनकी धर्मपत्नी संतोषी भंडारी ने दिया। वहीं म्यूजिक वीडियो को ज्योति कुड़ियाल ने अपनी संगीत से तैयार किया है।
यह भी पढ़ें: Keshar Panwar: अचानक चर्चाओं में आया केशर पंवार का यह गीत, देखें वीडियो!
“प्रीत की डोर” म्यूजिक वीडियो में Mahendra Nawani और एक्ट्रेस Shivani Bhandari मुख्य भूमिका में नजर आई है। दोनों ने अपने अभिनय से पूरे म्यूजिक वीडियो में प्यार के रंग बिखेर दिए, जिसकी तारीफ भी जमकर कॉमेंट बॉक्स में देखने को मिली।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।