युवा गायक संजय भंडारी के गीत उत्तराखंड में खूब धमाल मचाते हैं और इनके गीतों पर श्रोता जमकर थिरकते हैं,गायन के साथ ही संजय की लेखनी के भी दर्शक दीवाने हैं। ठेठ पहाड़ी शब्दों का मिश्रण और थिरकाने वाला संगीत इनके गीतों की विशेषता है। सपना स्याळी, सरूली मैना और स्याळी सिलोरा के सुपरडुपर हिट होने के बाद संजय का हाल ही में नया गीत यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है जिसने रिलीज होते ही यूट्यूब सहित सभी सोशल प्लेटफार्म पर अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है l
यह भी पढ़ें :इंद्रर आर्य का लहंगा 5 वीडियो रिलीज़, सुपरहिट बन रहा वीडियो
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के दमदार गायक संजय भंडारी की आवाज में नया गीत ‘Baby Teru (Kalu Chashma)’ रिलीज हो चूका है जिसको गायक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शकों के बीच जारी किया है l संजय भंडारी की आवाज काफी बेहतरीन हैl दर्शक हमेशा ही उनके नए नए गीतों का इंतजार करते हैं l इस गीत की खास बात ये है की गीत मे राजीव बर्त्वाल जिनका की ये पहला गीत है उनके द्वारा सुंदर अभिनय वा नृत्य किया गया है, जबकि इस डीजे पैर्टन के दमदार गीत को खूबसूरत संगीत से Asheem Mangoli के द्वारा सजाया गया है l
यह भी पढ़ें: मायके की याद में डूबी सभी बेटियों को रुला रहा पम्मी नवल का बाडूली गीत
बता दें संजय के सभी गीतों की तरह यह गीत भी उनका रिलीज होने के बाद से लगातार व्यूज का आकड़ा बटोरे जा रहा है जिसकी वजह संजय खुद है क्योंकी दर्शक संजय को खूब पसंद करते हैं और उनकी आवाज को भी l जिसके चलते उनके हर गीत हिट हो जाते है। वहीं कई लोगों ने यूट्यूब पर कमेंट कर गाने के साथ-साथ संजय भंडारी की आवाज की भी जमकर तारीफ की है l वही बात करें लीड रोल की तो डायरेक्टर Ankit Kumar के डायरेक्शन में तैयार हुए इस वीडियो गीत में राजीव बर्त्वाल के साथ Shanaya Munmun नजर आई है जिन्होंने काफी हद तक गीत में अपना अच्छा अभिनय किया है l
यहां सुने गीत
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।