रिलीज हुआ संजय भंडारी का धमाकेदार गीत

0
110

अपने सुपरहिटों गीतों से घर घर में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले संजय आए दिन सोशल मीडिया पर अपने धमाकेदार गीतों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, अपने शानदार गीतों के चलते यह इस वक्त सबकी पहली पसंद बने हैं।  ऐसे में इनका नया गीत आना किसी धमाके से कम नहीं है, और यही धमाका एक बार फिर दर्शकों के बीच हो चुका है। 

 

यह भी पढ़ें: विवाह में आ रही हैं बाधाएं तो रोजाना करें इस पाठ को. ….

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में डीजे किंग और छः नंबर पुलिया,गजरा,सपना स्याली जैसे कई सुपरहिट गीत देने वाले संजय ने एक और डीजे पैटर्न वाला गीत “Chanchri ( छंछरी )”रिलीज़ कर दिया है, जिसे संजय और संतोषी भंडारी ने गाया है। वहीं, आपको बता दें, इस गीत को संजय के साथ सुमन कंडासी के द्वारा लिखा गया है। जिसे बीते दिन Kandasi production के बैनर तले जारी किया गया। बता दें, संजय भंडारी ठेठ गढ़वाली शब्दों का अपने गीतों में शानदार मिश्रण करते हैं,आम बोलचाल में बोले जाने वाले शब्दों को संजय अपने गीतों में पिरोते हैं और “Chanchri ( छंछरी )” गीत में भी वही अनोखा अंदाज देखने को मिला जिसकी तारीफ उनके प्रसंशक कॉमेंट बॉक्स में कर रहें हैं। “Chanchri ( छंछरी )” गीत को Rajvir Gusain Raj ने अपनी शानदार धुन में तैयार किया है।

 

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के ऋषभ पर लखनऊ वालों की मोहब्बत,लुटाए करोड़ों,रच गए इतिहास।

 

वहीं छंछरी वीडियो में Shrikant Rajput और  Harshita kohli मुख्य भूमिका में हैं। दोनों कलाकारों ने बेहद ही उम्दा एक्ट किया है। यानि की खुदको पुरे तरीके से गीत के किरदार में डूबा दिया था। जिसकी वजह से भी गीत तारीफ दर्शकों के बीच बराबर हो रही है। बता दें, इस वीडियो गीत को अजय भारती के डायरेक्शन में तैयार किया गया।

 

यह भी पढ़ें:गढ़वाली नाटक देखकर भाव विभोर हुए दर्शक,तीलू रौतेली की वीरगाथा का हुआ मंचन।

 

साथ ही बता दें, की गीत का conseft गाँव छोड़ के शहर जाने पर रचा गया है, जिसमें एक पत्नी अपने पति को शहर ले जाने की बात करती है। वहीं पति भी यही समझाता है कि गाँव जैसा सुकून पहाड़ का सुकून शहर में नहीं है वहां नहीं जाना और पुरे गीत में यही नोकझोक सुनने और देखने को मिलती ह। जो कुछ हद हकीकत भी पहाड़ों की बयान करता नजर आया और मनोरंजन के साथ-साथ भावुक भी कर रहा है और फिर यह कहना गलत साबित नहीं होगा कि एक बार फिर संजय भंडारी अपने दमदार कॉनसेफट को लेकर चर्चाओं में बने हैं और दर्शकों से वाहवाही लूट रहें हैं।