उत्तराखंड के युवा दर्शकों की सबसे पहली पंसद संजय भंडारी (Sanjay Bhandari) के गीतों पर दर्शक खूब झूमते हैं,अपने पर्सनल यूट्यूब चैनल के जरिये रिलीज हुए भग्यानी रे (पंचमी मेला) गीत को श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और रिलीजिंग के बाद से ही गीत धमाल मचाए जा रहा है l
यह भी पढ़े संजू सिलोड़ी नहीं बता पाए अपने मन की बात नताशा को, फिर हुआ यह………
उत्तराखंडी युवा गायक संजय भंडारी (sanjay bhandari )उत्तराखंड संगीत जगत का जाना माना चेहरा है. जिन्होंने अपनी गायिकी से कई सुपरहिट गीत इंडस्ट्री को दिए हैं. दर्शक इनके गीतों पर जमकर थिरकते हैं. संजय की बेहतरीन लेखनी औऱ गायक शैली उन्हें श्रोताओं के बीच खासा लोकप्रिय बनाती है, इनके कई सुपहरहिट गीतों में गजरा, हुलिया एवं सपना स्याळी शामिल हैं, और अब इसी कड़ी में भग्यानी रे गीत श्रोताओं को खूब झुमा रहा है l
यह भी पढ़े MR.UK का Scandal सॉन्ग चढ़ा युवाओं के सर
वही आपको इस गीत की खास बात बताते चले की इनके इस गीत में इनका साथ किसी और गायिका ने नही बल्कि उनकी जीवन संगनी यानि उनकी धर्मपत्नी संतोषी भंडारी (Santoshi Bhandari) द्वारा दिया गया है और दोनों ने मिलकर इस गीत पर अपनी मधुरता से चार चाँद लगाए है, वही इस गीत को उन्होंने अपने जन्मदिन के शुभअवसर पर अपने चाहने वालों के लिए जबरदस्त पार्टी के तौर पर दिया है l
यह भी पढ़े संता का नया वर्जन चंद्रा छोरी लुभा रही है दर्शकों का मन
वही उनके इस गीत में युवा कलाकार आयुषी बिष्ट (aayushi bisht) व विशाल बिस्ट ( vishal bisht) की जोड़ी एक साथ देखने को मिल रही है जो साथ में बेहद ही खूबसूरत लग रही है और दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है गीत में दोनों का अभिनय तारीफे काबिल रहा है वही गीत के Director : Vijay Bharti रहें जबकि गीत को D.O.P & EDITOR : Navi Bartwal द्वारा किया गया l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।