युवा दिलों की जान संजय भंडारी जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, आज हाल ये कि संजय का सिर्फ नाम ही किसी गीत को हिट कराने के लिए काफी है, जिनके गीत युवाओं के सिर चढ़कर बोलते हैं, उनके इन्हीं गीतों की लिस्ट में अब उनका नया गीत ‘एप्पल कु फ़ोन’ भी शामिल हो गया है.
यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा और मीना का नया गीत ‘सर्रा रा रा फ्वां’ रिलीज, डांस मूव्स के दीवाने हुए लोग
उत्तराखंड, जहां के युवाओं को सरकार से भले ही किसी तरह की उम्मीद हो या ना हो पर संजय भंडारी से धमाकेदारों गीतों की उम्मीद उनको जरूर रहती है, युवाओं की दिलों दिमाग पर अपने गीतों के जरिए घर करने वाले संजय जिनके हर एक गीत इन दिनों हर पार्टी की रौनक बने हुए हैं, दर्शकों के प्यार को ध्यान में रखते हुए संजय कुछ ना कुछ नया लेकर आते रहते हैं, यही वजह है कि उत्तराखंड में उनके दीवानों की संख्या करोड़ों मे है, ऐसे में संजय का कोई गाना रिलीज हो और चंद दिनों में वह मिलियन क्लब में शामिल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है.
यह भी पढ़ें: लोकगायक वीरेंद्र राजपूत दिल्ली में उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार सम्मानित।
संजय भंडारी जो अपने हाल ही में रिलीज हुए गीत Lovely Apple Ku Phone से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं, जिसके चलते यह गीत तबड़तोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर रहा है, इस गीत को अब तक 5 लाख बार देखा चुका है, और लगातार यह गीत लोगों की पसंद बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: शिव भक्त दर्शन फर्स्वाण ने महाशिवरात्रि से पहले रिलीज किया ‘शिव जोगी’ भजन
संजय के साथ-साथ गीत में मौजूद स्टारकास्ट संजू सिलोड़ी और माही शाह ने भी गीत को अपने एक्ट से आकर्षित बनाया, विजय भारती की डायरेक्शन में तैयार इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन नवी बर्थवाल द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।