कहते हैं जब किस्मत हो मेरहबान तो करेगा कदरदान, ठीक ऐसा ही कुछ फैंटेसी गेम्स में भी देखने को मिलता है, जहां कब किसकी किस्मत बदल जाए, कब कौन करोड़पति बन जाए पता नहीं लगता, जिसका क्रेज इस समय भारत से लेकर विदेशों तक देखा जाता है, उत्तराखंड की बात की जाए तो यहां भी यही आलम है, और इसी क्रेज का फायदा उठाते संजय भंडारी ने भी इस पर अपने नए गाना का धमाका कर डाला है.
यह भी पढ़ें: सूर्यापाल श्रीवाण ने किया नया धमाका, रिलीज होते ही तहलका मचा रहा गीत
रातों रात करोड़पति बनना कौन नहीं चाहता, यह सपना भले ही पहले अंसभव लगता था लेकिन आज फैंटेसी गेम्स ने लोगों के इस सपने को पूरा किया जिसके जरिए कई लोगों की जिंदगी बर्बाद भी हुई, तो कई लोगों की किस्मत भी चमकी है और वह करोड़ पति बने हैं, उत्तराखंड की बात करें तो यहां लोगों का करोड़पति बनने का सिलसिला बना हुआ है, जिसके चलते यहां के लोगों में भी इन गेम्स को लेकर उत्साहिता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, और इसी क्रेज को देखते हुए यहां के गायक भी फैंटेसी गेम्स पर गाने बना बनाकर लोगों का एंटरटेन कर रहे हैं, जिसमें एक नाम संजय भंडारी का भी शामिल हो गया है, जिनका नया गाना Muthu Lala भी कुछ ऐसा ही है.
यह भी पढ़ें: गढ़वाली फीचर फिल्म पधनी जी देखने उमड़ी भीड़, जानिए क्या था खास
इस गाने में संजय भंडारी के साथ आपको संतोषी भंडारी की आवाज सुनने को मिलेगी, जैसा की आप सभी लोग जानते हैं, कि यह जोड़ी इन दिनों हिलीवुड इंडस्ट्री में खूब धमाल मचा रही है, इनके गाने यूजर्स काफी पसंद करते हैं, और इतिहास गवा है कि इनके जितने भी गाने अभी तक रिलीज हुए हैं, वो वाकई दर्शकों के बीच हिट साबित हुए हैं, और अब उनका यह गाना भी इसी हिट लिस्ट में शामिल होने को तैयार नजर आ रहा है, जिसमें DJ A Virus के दिए म्यूजिक की तो फिर क्या कहने, जिसने गाने की शोभा बढ़ाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: गढ़वाली फीचर फिल्म पधनी जी देखने उमड़ी भीड़, जानिए क्या था खास
Muthu Lala ऐप के गुणगान करते इस गाने में संजोली सिंह और अजय सोलंकी के एक्ट ने गाने में और भी जान भरने का काम किया कुल मिलाकर ये कि गायकों की गायिकी और कलाकारों का अभिनय के जबरदस्त कॉंबो के चलते यह गाना रिलीज होते ही मार्केट में धमाल मचाए हुए है, वीडियो में विजय भारती की डायरेक्शन ने सभी का दिल जीता, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन नवी बर्थवाल द्वारा किया गया है, संजय के इस गीत को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उत्तराखँड का बेरोजगार भले ही बेरोजगारी से परेशान बैठा हो लेकिन उनका यह गीत उन्हें कहीं ना कहीं एक होप जरूर दे रहा है, कि सरकारी नौकरी से ही नहीं बल्कि फैंटेसी गेम्स से भी आप बहुत कमा सकते हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो