संजय भंडारी और मीना राणा की जुगलबंदी में धमाका मचाए जा रहा है पुराना गीत Kali Koti

0

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब हो चूका गीत Kali Koti आज भी अपना रंग जमाए हुए है l गीत को गायक संजय भंडारी और स्वर कोकिला मीना राणा की आवाज में काफी पसंद किया गया है, दर्शकों को आज भी गीत के बोल खूब भा रहें है l 

यह भी पढ़े : एयरपोर्ट पर अपना चेहरा छुपाना शहनाज को पड़ा भारी, लोग कर रहे बेइज्जत

जी हां आपको बता दें बीते साल नमस्ते फिल्म्स (Nameste Films) के बैनर तले रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो काली कोटी (Kali Koti) ने सोशल मीडिया समेत सभी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाई थी है लेकिन समय के बीत जाने के बाद भी गीत का क्रेज दर्शकों में देखने को मिल रहा है l

यह भी पढ़े : रिलीज हुआ नया गढ़वाली गीत ‘आँखी छिन कमाल’, इंटरनेट पर तेजी से हो रहा वायरल

उत्तराखंड संगीत जगत के चर्चित युवा गायक संजय भंडारी एवं स्वर कोकिला मीना राणा की जुगलबंदी में काली कोटी म्यूजिक वीडियो आज भी युवाओं के बीच अपना दब दबा बनाए हुए है आज भी दर्शक गीत के बोलो की तारीफ करते नजर आ रहें है l वही आपको बता दें कि इस वीडियो गीत में अभिषेक गुसाईं के साथ आइशा सिद्दकी की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आई थी  दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने अभिनय औऱ डांस से वीडियो में चार चांद लगाए  थे आइशा उत्तराखंड संगीत जगत की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं, जो कई उत्तराखंडी वीडियो में नजर आ चुकी हैं, हालांकि इस वीडियो में अभिषेक और आइशा की जोड़ी पहली बार नजर आई l वही आपको यह भी बता दें की आखिर क्यों आज भी इस वीडियो गीत को पसंद किया जाता है तो इस गीत की स्टोरी बचपन के प्यार को दर्शाती है,जिसमें स्कूल टाइम से अभिषेक,आइशा को पसंद करता है,और बड़े होने पर उसे बताता है l कुछ इस तरीके से संजय भंडारी ने अपने इस गीत को लिखा है जो की युवाओं को वक्त के साथ भी बनाए जा रहा है l

यह भी पढ़े : निर्मला ने दिल्ली जाने से किया इंकार तो संजू हो गए हैरान

इस गीत को शैलेंद्र शैलू एवं आयुष कप्रवान ने थिरकाने वाला म्यूजिक दिया था वही वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन का काम देवेंद्र नेगी द्वारा किया गया था , वीडियो के निर्देशन के साथ ही ड्रोन वर्क सैंडी गुसाईं किया  के द्वारा किया गया था l

Exit mobile version