उत्तराखंड संगीत जगत के जाने माने युवा गायक संजय भंडारी और केशर पंवार के दिए हिट सॉन्ग तो किसको याद नहीं होंगे आखिरकार गायक दर्शकों की पसंद को भली भांति जो भांप चुके है तभी तो हमेशा ही उनके दर्शकों के पसंदीदा गीत लेकर आते है, और गीत भी मिलियनों का आकड़ा बटोर लेते है लेकिन आज बात इन गायकों के किसी नए सॉन्ग की नहीं बल्कि पुराने हिट सॉन्ग की हो रही है जो आज भी कही पर बजे तो दर्शक खड़े खड़े झूमने लगते है l
यह भी पढ़े : जबरदस्त रैपिंग सॉन्ग रिलीज, गढ़वाली रैप का बिखरा जलवा
जी हां में बात कर रही हूँ उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के रॉकस्टार कहें जाने वाले गायक संजय भंडारी और केशर पंवार की जिनकी बेहतरीन जुगलबंदी साल 2021 का हिट सॉन्ग रिलीज हुआ था और देखते ही देखते गीत मिलियनों के पार पहुंच गया था l वैसे तो आप हिट सॉन्ग सुनते ही समझ गए होंगे की हम किस गीत कर रहें है लेकिन फिर भी आपकी संतुस्टी के लिए बता दें की संजय भंडारी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए गीत COCKTAIL PARTY ने दर्शकों को अपनी जबरदस्त धुन पर खूब थिरकाया था जिसके बदौलत गीत मिलियनों के क्लब में शामिल हो गया था लेकिन बात वही खत्म नहीं हुई और आज भी कही शादी पार्टी में इस गीत की धुन न बजे तो उनके चाहितों के बीच खासा रोष देखने को मिलता है l अब आखिर दिखें भी क्यों न जब गीत के बोल ही दर्शकों की पसंद के बने हो तो गीत के पीछे जंग छिडना लाजमी है l
यह भी पढ़े : राधिका मर्चेंट के हाथों में सजी अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी, तस्वीरें वायर
वैसे तो गीत के रिलीज होते ही हमने इसकी खासियत के बारे में बता दिया था लेकिन गीत की एक और खासियत जो गीत में आज भी खास बनी है उसका जिक्र हम दुबारा करेंगे और वह कुछ और नही बल्कि गीत के वीडियो में संजू सिलोड़ी और अजय सोलंकी की जोड़ी रही है l बता दें दोनों ही कलाकारों ने इस गीत में अपने-अपने अभिनय की भूमिका को बखूबी निभाते हैं उत्तराखंड के सबसे अधिक चर्चित अभिनेताओं में संजू और अजय सोलंकी का नाम आता है l पिछले कई दशकों से दोनों कलाकार उत्तराखंड संस्कृति एवं फिल्म इंडस्ट्री के प्रति समर्पित होकर काम कर रहे हैं l दर्शक दोनों कलाकारों के अभिनय को पंसद करते हैं और इस गीत में भी उनका दरोल्या अभिनय दर्शकों को खूब भाया जिसके चलते गीत और भी ज्यादा हिट साबित रहा l
एक बार फिर यहां ले गीत का आंनद –
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ –