‘गैल्या त्वे देखी की’ गीत में संजय और निकिता की जोड़ी ने बांधा समा, देखें वीडियो

0
244
'गैल्या त्वे देखी की' गीत में संजय और निकिता की जोड़ी ने बांधा समा, देखें वीडियो

उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा(Meena Rana) एवं गायक दलवीर प्रसाद(Dalbeer Prasad) की आवाज में आए गीत गैल्या त्वे देखी की( Galiya Twe Dekhi ki) को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया, हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के चैनल से रिलीज हुए इस गीत को यूट्यूब पर कई व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली गीत त्यारा सों को दर्शक कर रहे पसंद, आप भी देखें

हार्दिक फिल्म्स के बैनर से रिलीज हुए गीत ‘गैल्या त्वे देखी की’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया, इस गीत में उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा एवं दलवीर प्रसाद ने अपनी आवाज दी है, मीना उत्तराखंड को कई सुपरहिट गानें दे चुकी हैं, उनकी मिठी आवाज हर गीत में चार चांद लगा देती हैं, वहीं दलवीर की आवाज भी बेहद पसंद की जाती है,और इस गीत में दोनों की आवाज को खूब पसंद किया गया, बता दें कि इस गीत का म्यूजिक डायरेक्ट संजय कुमोला द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के सिर चढ़ा हे बिंदा वीडियो का जादू,बटोर रहा है लाखों व्यूज।

वीडियो में लीड में संजय सिलोड़ी(Sanju Silodi) एवं निकिता बुटोला( Nikita Butola) की जोड़ी नजर आई, दोनो ही मंजे हुए कलाकार हैं, संजय और निकिता कई उत्तराखंड गीतों में नजर आ चुके हैं, दोनों की कलाकारों ने अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, और इसी तरह इस गीत मे भी इस जोड़ी को खूब पसंद किया गया है, प्रेमभरे इस गीत में दोनों रोमांस करते नजर आए, गीत में दोनों के अभिनय के साथ- साथ उनके डांस मूव्स एवं एक्सप्रेशन ने समा बांधा.

यह भी पढ़ें: “स्वेता घस्यारी” गीत में पूजा ने बिखेरे अपनी खूबसूरती के जलवे, आप भी देखें

इस खूबसूरत गीत को अंकुश सकलानी ने डायरेक्ट किया है, एवं संपादन का कार्य नागेंद्र प्रसाद ने संभाला, वहीं इस वीडियो को यूट्यूब पर कई व्यूज देकर दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.

यह भी पढ़ें: तेरा सौं गीत में आशाराम एवं रोशनी की गायिकी ने जमाया रंग, आप भी सुनें।

वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।