आज भी प्रेमी युगल के दिलों में राज करता है संदीप सोनू का गीत ‘जनम-जनम’

0

उत्तराखंड के जाने माने गायक Sandeep Sonu को कौन नहीं जानता है, इनके के कई गाने यूट्यूब पर बवाल मचाते रहे हैं, ऐसे में आपको बता दें उनके नए पुराने गानों को यूट्यूब पर जमकर देखा जाता है और साथ ही इनके नए गीतों का भी खूब इंतजार किया जाता है लेकिन आज हम बात करें Sandeep Sonu के उस गीत की जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी थी और हमेशा के लिए युवाओं के दिलों में बस गया था l 

यह भी देखें : यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है नया गीत ‘जम्मू नेपाली’, चर्चाओं का बाजार गर्म

आपको बता दें की संदीप सोनू ने साल 2021 में अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से कुमांउनी प्रेम गीत जनम-जनम (Janam-Janam) रिलीज किया था जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में हो रही सड़क दुर्घटनाओं और  कई बार दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हो रही दुर्घटनाओं का संदेश दिया था जो को दर्शकों को खूब पसंद आया था और आज भी वक्त बीत जाने के साथ साथ युवाओं में उस गीत का क्रेज देखने को मिलता है l कहते है न जख्म भर जाते है लेकिन निशान वही रह जाते है और कुछ ऐसा ही Sandeep Sonu के गीत (Janam-Janam) में देखने को मिला l

यह भी पढ़े : 9 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा ‘AB VO MILTI NAHI’ सॉन्ग, विजय-यूवी की हो रही तारीफ

वही आपको यह भी बता दें कि इस गीत के इतने सुपर डुपर हिट होने की वजह कई सारी रही है जैसे गायिका माया उपाध्याय (Maya Upadhyay) की मीठी आवाज , हेमंत बिष्ट और नितेश बिष्ट के द्वारा लिखें शानदार लिरिक्स और युवा कलाकार  अमित भट्ट (Amit Bhatt) और श्वेता मेहरा (Shweta Mahara) की बेहतरीन जोड़ी l जिन्होंने गीत में अपने गजब की कलाओं की प्रतिभा को गीत में दिखा कर गीत की नींव को और भी मजबूत किया था l

यह भी पढ़े : इंदर आर्या का नया गाना ‘हरिया काकड़’ का टीजर रिलीज, फैंस को पूरे गीत का इंतजार

गीत का वीडियों काफी वायरल हुआ था और आज भी लोग उस म्यूजिक वीडियो को देख भावुक हो जाते है l वजह थी वीडियों की दिल छू देने वाली स्टोरी जी हां इस स्टोरी को देख दर्शक काफी भावुक हो गए थे , बता दें ऐसी मिलती जुलती घटनाए कइयों के साथ घटित हो जाती है जिसे देख दर्शक खुद से रिलेट करने लग जाते है और ज्यादा भावुक हो जाते है,  हालांकि ऐसी घटनाएं किसी के साथ भी घटित नहीं होनी चाहिए l

यहां सुने गीत 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version