तेजी से वायरल हो रहा संदीप सोनू का नया गीत, लाखों बार देखा गया वीडियो

0
310

कुमाऊ के चर्चित गायक संदीप सोनू जो अपने कई हिट गीतों के लिए जाने जाते हैं, उनके यूनिक कॉन्सेप्ट सभी को खूब भाते हैं, उनके हाल में रिलीज हुए गीत को लेकर भी ऐसा ही देखने को मिला जिसने कुछ ही घंटों में रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े अपने नाम कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: मोमो पर राज सावन और सीमा की जबरदस्त जुगलबंदी देख फैंस को आया स्वाद

इन दिनों हर जगह युवाओं का बोलबाला देखने को मिलता है, उत्तराखंड संगीत जगत में भी वही हाल है जहां युवा हर दिन किसी ना किसी गीत से सभी के दिलों में जगह बना ही लेते हैं, संदीप सोनू के नए गीत मे भी आपको युवा कलाकारों का जादू देखने को मिलेगा, Rangeeli Dhana नाम से इस गीत को संदीप के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया जिसका संगीत Nitesh Bisht द्वारा तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें: पहाड़ के ढोल दमाऊ को इन युवाओं ने अलग ही लेवल दे दिया,देखिए ये रैप वीडियो। 

कृष्णा सिंह कार्की के लिखे इस गीत ने शानदार कॉन्सेप्ट के चलते वो कर दिखाया जो बेहद कम गीतों के साथ ही देखा जाता है, गीत को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन उसके बावजूद इसने लाखों लागों के दिलों को जीतकर ना केवल ढेर सारा प्यारा पाया बल्कि अच्छा खासा व्यूज का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: जीजा-साली की हंसी मजाक पर रिलीज हुआ सबसे मजेदार गीत, आप भी लें आनंद

वीडियो में सोशल मीडिया फेम Bhawna Chuphal और Vishu Rautela मुख्य भूमिका दिखे,साथ ही अजय,मनीष नौर्की,यामिनी आर्य,मुस्कान कश्यप,मोहित बिष्ट ने सहकलाकार की भूमिका निभाई है, इस गीत का कॉन्सेप्ट बेहद जबरदस्त है जिसमें तेजी से बढ़ रहा ब्लॉगिंग का क्रेज, बाहर के लोगों का उत्तराखंड में गंदगी फैलाना वा पहाड़ी लोगों का संस्कृति से दूर भागने का सच दिखाया गया है, इस गीत के माध्यम से सभी लोगों को कई संदेश देने की कोशिश की गई है, जिसे मनोरंजन का रंग रूप देकर आप सभी के बीच परोसा गया है.

यह भी पढ़ें: रोहित चौहान का नया वीडियो रिलीज़,डबल स्टारकास्ट ने लगाया तड़का।

इस गीत में संदीप की गायिकी के साथ कलाकारों का अभिनय और फिल्मांकन की सबने खूब तारीफ करी और भर भरकर कमेंट और लाइक करते हुए इस गीत को अपना प्यार दिया है, तेजी से वायरल होता यह गीत संदीप सोनू की हिट लिस्ट में शामिल होने को बिल्कुल तैयार है, फिलहाल इस गीत को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।