उत्तराखंड संगीत जगत में लव सांग्स के लिए जिस जोड़ी को जाना जाता है वो जोड़ी है रामेश्वर गैरोला एवं प्रमिला चमोली की,इस जोड़ी ने दर्शकों को कई गीतों से प्रेम के रंग में रंगा है और अब साँची माया कु बंधन भी इस लिस्ट में शामिल होने वाला है,इसका टीजर भी रिलीज़ हो चुका है।
हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ होने वाले वीडियो गीत साँची माया कु बंधन का टीजर रिलीज़ हो चुका है,श्रोताओं को लम्बे अरसे बाद रामेशर गैरोला और प्रमिला चमोली का लव सॉन्ग सुनने को मिलेगा तो वीडियो में उत्तराखंड के दो सितारे रोमांस करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: सौरभ मैठाणी ने की माँ दुर्गा स्तुति! मिनी उनियाल के अभिनय के कायल हुए दर्शक !
जी हाँ साँची माया कु बंधन में जस पंवार और पूजा भंडारी नजर आने वाले हैं,पहली बार इस जोड़ी को किसी वीडियो गीत में दर्शक देख सकेंगे,टीजर देखकर दर्शकों को इस जोड़ी को स्क्रीन पर रोमांस करते देखने के उत्सुकता जरूर होगी।अभिनय के साथ ही जस पंवार इस वीडियो के निर्देशक भी हैं।
यह भी पढ़ें: चैत्वाली फेम अमित सागर ने नवरात्रि में धारी जात्रा जाणी चा गढ़वाली भजन किया रिलीज़ !
हार्दिक फिल्म्स ने अभी साँची माया कु बंधन वीडियो का 36 सेकंड का टीजर रिलीज़ किया है,और अगले शुक्रवार यानि 30 अक्टूबर को ऑफिसियल वीडियो रिलीज़ होगा।क्या कुछ ख़ास होगा इस वीडियो में ये तो वीडियो रिलीज़ होने के बाद ही लग पाएगा,हाल फिल्हाल आप टीजर का आनंद लीजिए।वीडियो जरूर उत्तराखंड संगीत जगत में रोमांटिक वीडियो की नई परिभाषा लिखने के लिए जाना जाएगा ऐसा टीजर देखकर प्रतीत हो रहा है।
यह भी पढ़ें: होने वाली है प्रेम की बरसात रामेश्वर गैरोला और प्रमिला चमोली की जोड़ी लेकर आ रही है नया गीत !
आज इस गीत की गायिका प्रमिला चमोला का जन्मदिन भी है तो उनके जन्मदिन दिन के अवसर पर इस वीडियो का टीजर रिलीज़ किया गया है,प्रमिला चमोली को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
यहाँ देखिए साँची माया कु बंधन वीडियो का टीजर।
हिलीवुड न्यूज़ की सभी खबरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।