दमदार कहानी के साथ शानदार ट्रैक वाले गीत, जो अक्सर हमारे दिलों को छू जाते हैं, और ऐसा ही कुछ आपको युवा गायक ARUN TOPAL के नए गीत में भी महसूस होने वाला है, उनके नए गीत ‘Saanchi’ को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है l
यह भी पढ़े : पन्नू गुसाईं के पास है वीडियो हिट कराने का फार्मूला,अब ये वीडियो ही देख लीजिए।
‘Saanchi’ गीत एक लव सॉन्ग हैं, जिसे युवा गायक ARUN TOPAL ने अपनी आवाज से सजाया है, तो वही इसके लिरिक्स ARUN TOPAL के साथ ROHAN NEGI ने लिखे हैं, और ARUN TOPAL के ही संगीत ने इसी और भी जबरदस्त बनाया, इस म्यूजिक वीडियो को NEYO PHARSWAN ने डायरेक्ट किया है, आपको बता दें इस गीत की शूटिंग टिहरी की खूबसूरत लोकेशन में की गई है, जिसकी सराहना जमकर कमेंट बॉक्स की जा रही है, वही वीडियों का फिल्मांकन ROHIT UNIYAL के द्वारा किया गया है और इसी के साथ गायक की जबरदस्त गायिकी की तारीफ का तो तांता ही लगा हुआ है l
यह भी पढ़े : दारू ने कर दिया पहाड़ का खारू अब, गीतों में भी चढ़ने लगा रंग
इस गाने के वीडियो मे उत्तराखंड संगीत जगत की नई जोड़ी UTSAV GHILDIYAL और DIKSHA BADONI के बीच होने वाले रोमांस की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसने इस गीत में कूट कूटकर जान भरी, वीडियो में इस जोड़ी की अलग साइड देखने को मिल रही है, प्यार के अर्थ को परिभाषित करता है और वास्तव में आपके दिल को छू लेने का वादा करता यह गीत देखकर आप सभी प्यार के रंग में जरूर रंग जाएंगे, इस गीत को सभी पसंद कर रहे हैं, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो तुरंत Utsav Films के यूट्यूब चैनल पर विजिट करें और इस गाने का आनंद लें l
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए