भतीजे के जन्मदिन पर सलमान खान ने किया ये स्‍टंट, वीडियो वायरल

0

सुपरस्टार सलमान खान ने अपने भाई सोहेल खान के बेटे और अपने भतीजे योहन की इच्छा के लिए एक स्टंट किया.सोहेल खान के बेटे योहन के आठवें जन्मदिन को मनाने के लिए रविवार को पूरा खान परिवार सोहेल के घर पर इकट्ठा हुआ था.

शगुन उनियाल का एक और सुरीला गीत ‘कौथिगेर मैना’ रिलीज

सलमान ने इस मौके का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें योहन एक बीनबैग में बैठा है, दूसरी छोर पर पिता सोहेल बीनबैग पर कूदते हैं, जिससे वह हवा में उछलता है, तभी सलमान अपने भतीजे को पकड़ लेते हैं.
सलमान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो योहन.. तुम्हारे पिता ने तुम्हें पीछे से संभाला है और मैं तुम्हें आगे से संभालता हूं. लेकिन ज्यादा ऊंचा मत उड़ जाना.”

वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म का गाना, ‘स्लो मोशन में’ बजता सुनाई दे रहा है. बॉलीवुड में काम को लेकर बात करें तो सलमान आने वाले दिनों में अपनी आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ और ‘इंशाल्लाह’ में दिखाई देंगे.

16 जून और हमारी समझ। पढ़िए प्रदीप लिंगवाल की खास रिपोर्ट

Exit mobile version