सुपरस्टार सलमान खान ने अपने भाई सोहेल खान के बेटे और अपने भतीजे योहन की इच्छा के लिए एक स्टंट किया.सोहेल खान के बेटे योहन के आठवें जन्मदिन को मनाने के लिए रविवार को पूरा खान परिवार सोहेल के घर पर इकट्ठा हुआ था.
शगुन उनियाल का एक और सुरीला गीत ‘कौथिगेर मैना’ रिलीज
सलमान ने इस मौके का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें योहन एक बीनबैग में बैठा है, दूसरी छोर पर पिता सोहेल बीनबैग पर कूदते हैं, जिससे वह हवा में उछलता है, तभी सलमान अपने भतीजे को पकड़ लेते हैं.
सलमान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो योहन.. तुम्हारे पिता ने तुम्हें पीछे से संभाला है और मैं तुम्हें आगे से संभालता हूं. लेकिन ज्यादा ऊंचा मत उड़ जाना.”
Happy bday Yohan… dad’s got ur back and I got ur front …. but don’t fly too high pic.twitter.com/UNQqtQY4dk
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 17, 2019
वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म का गाना, ‘स्लो मोशन में’ बजता सुनाई दे रहा है. बॉलीवुड में काम को लेकर बात करें तो सलमान आने वाले दिनों में अपनी आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ और ‘इंशाल्लाह’ में दिखाई देंगे.