दुनिया भर में इन दिनों बॉटल कैप चैलेंज का क्रेज है। भारत में भी लोग इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर पूरा कर रहे हैं। बॉलीवुड में इसकी शुरुआत अक्षय कुमार ने की जिसके बाद कई बड़े सितारों ने इस चैलेंज को पूरा किया। अक्षय के बाद टाइगर श्रॉफ ने आंखों पर पट्टी बांधकर इस चैलेंज को पूरा किया था, वहीं विद्युत जामवाल ने तीन बोतलों को एक ही बार में अनकैप्ड किया। कुणाल खेमू ने कॉमिकल अंदाज में इस टास्क को अंजाम दिया। सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुष्मिता सेन, सुनील ग्रोवर जैसे कई और बड़े सितार भी इसे पूरा कर चुके हैं।
यह भी पढ़े क्या प्रेग्नेंट हैं स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की वाइफ? आ रही हैं ऐसी रिपोर्ट्स
अब सलमान खान ने भी इस बॉटल कैप चैलेंज को एक्सेप्ट किया और इसे अपने एक अलग ही स्टाइल में पूरा करते हुए पानी बचाने का संदेश दिया।
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है सलमान एक जिम में शर्टलेस हैं। पहले तो वे राउंड किक के लिए पोज लेते हैं मगर घूमने से पहले ही रुक जाते हैं। इसके बाद वे आधे खुले हुए बॉटल के ढक्कन को फूंक से उड़ा देते हैं।
यह भी पढ़े रणवीर सिंह और दीपिका की ये फोटो देखकर हैरान रह जायेंगे आप
इसके बाद वो सामने खड़े हुए शख्स के हाथ से पानी की बॉटल लेते हैं और भगवान को याद करते हुए कहते हैं ‘पानी बचाओ’। इसके बाद वो बॉटल से पानी पी जाते हैं। सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- डोन्ट पकाओ, पानी बचाओ।
वीडियो यहाँ देखें। ……