जान से मारने की धमकियों से डरे सलमान खान, विदेश से खरीदी बुलेटप्रूफ कार

0
जान से मारने की धमकियों से डरे सलमान खान, विदेश से खरीदी बुलेटप्रूफ कार

बॉलीवुड के “भाई जान” सलमान खान ना चाहते हुए भी सु्र्खियों में बने ही रहते हैं, पिछले कुछ समय से लगातार लॉरेंस बिशनोई गैंग से जान से मारने की धमकियों के चलते खबरों में बने हुए हैं, जिसके बाद अब सलमान ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें:इंदर आर्य ने की मॉडर्न लड़की को पहाड़ी बनाने की कल्पना, वीडियो रिलीज़

बिशनोई गैंग से जान से मारने की धमकी के बाद उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी भी मिली, जिसके बाद अब सलामन ने अपनी सुरक्षा के लिए महंगी बुलेट प्रूफ कार खरीदी है, बताया जा रहा है कि सलमान खान की ओर से ये फैसला तमाम सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Harshit Joshi का दर्दभरा गाना रिलीज, प्यार में बिछड़ने के बाद दिखा बुरा हाल

यह गाड़ी  इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है, सलमान खान ने यह नई गाड़ी को विदेश से इम्पोर्ट किया है, इस गाड़ी का नाम Nissan Patrol SUV है, इस गाड़ी को साउथ एशिया बाजारी में सबसे लोकप्रिय और मंहगी गाड़ियों में से एक एसयूवी को माना जाता है, यही नहीं यह गाड़ी सुरक्षा के नजर से भी काफी खास मानी जा रही है, यह गोलीबारी से बी7 लेवल तक सुरक्षा देती है, जिसका मतलब है कि स्नाइपर राइफल्स भी इसका कुछ नहीं कर पाएगी.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version