बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन के इन दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं. जहा एक तरफ सलमान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस (Panvel Farmhouse) में समय बिता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल एकाउंट के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़े हुए हैं. साथ ही सलमान अपने फैंस के मनोरंजन का खास ख्याल रखते हुए भी आए दिन कुछ न कुछ दिलचस्प चीजें करते नजर आ जाते हैं. सलमान खान(Salman Khan) ने फार्महाउस पर रहते हुए ही अब तक फैंस के लिए तीन गाने रिलीज कर दिए जिन्हें फैंस का भी खासा प्यार मिला. इसी के साथ अब सलमान अपने फैंस के लिए एक और तगड़ा सरप्राइज प्लान कर रहे हैं. इस बार सलमान एक नई एक्ट्रेस के साथ नजर आ सकते हैं लेकिन आपको बता दें ये कोई गाना नहीं है.
यह भी पढ़े: Salman Khan ने दिखाई दरियादिली थियेटर वर्कर्स को दिए फूड पैकेट्स
हाल ही में मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि सलमान खान(Salman Khan) अपने तीन गानों को रिलीज करने के बाद अब एक शॉर्टफिल्म पर काम कर रहे हैं. खास बात ये भी है कि ये शॉर्टफिल्म भी सलमान अपने फार्महाउस पर रहकर शूट करने वाले हैं. वहीं इसमें सलमान के साथ एक नई और खूबसूरत एक्ट्रेस भी नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी तक सलमान ने इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. साथ ही यह खबर भी है की सलमान खुद ही शॉर्टफिल्म को लिख भी रहे है।
यह भी पढ़े: ईद के मौके पर सलमान खान ने दिया अपने फैंस को एक salman khan bhai bhai खास तोहफा
इस रिपोर्ट की मानें तो सलमान अपनी शॉर्टफिल्म में एक्ट्रेस वलूशा डिसूजा(waluscha d’souza) के साथ नजर आने वाले हैं. लॉकडाउन के चलते वलूशा सलमान खान के फार्महाउस पर ही रह रही हैं. मीडिया में सलमान और वलूशा को लेकर चर्चाएं तब हुई थीं, जब संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali) ने सलमान खान(Salman Khan) के साथ फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की घोषणा की थी. बताया जाता है कि सलमान इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस वलूशा डिसूजा(waluscha d’souza) को लेना चाहते थे लेकिन संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali) फिल्म में आलिया(Alia Bhatt) को कास्ट करना चाहते थे. इसके बाद फिल्म होल्ड पर चले जाने की खबरें आई थीं.
यह भी पढ़े: Salman Khan ने महाराष्ट्र पुलिस को दिया तोहफ़ा, मुख्यमंत्री ने किया धन्यवाद
बता दें कि बॉलीवुड में वलूशा और सलमान की बढ़ती दोस्ती को लेकर भी काफी चर्चे हैं. खबरें ऐसी भी हैं कि सलमान की फैमिली भी वलूशा को काफी पसंद करती है. वलूशा एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘फैन’ से डेब्यू किया था. अब देखना होगा कि सलमान खान(Salman Khan) अपनी शॉर्टफिल्म कब तक रिलीज करेंगे और इस शॉर्टफिल्म में इन दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को कितनी पसंद आएगी.