Salman Khan ने दिया जैक्लीन को दिल,Dil De Diya सॉन्ग में जमी जबरदस्त कैमिस्ट्री।

0
539
Salman Khan ने दिया जैक्लीन को दिल,Dil De Diya सॉन्ग में जमी जबरदस्त कैमिस्ट्री।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फैंस को एक और तोहफा दिया है. Radhe Your Most Wanted Bhai फिल्म का दूसरा गाना दिल दे दिया (Dil De Diya) रिलीज हो गया है. सलमान खान और जैक्लीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) की कैमिस्ट्री जमी हुई नजर आई.

यह भी पढ़ें: Radhe के डांस नंबर Seeti Maar ने बटोरे 3 करोड़ व्यूज,हुक स्टेप हो रहा वायरल।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की राधे योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया था. जिसमें सलमान खान के साथ दिशा पाटनी नजर आईं.लेकिन अब हाल ही में सलमान भाई फिल्म का दूसरा गाना दिल दे दिया (Dil De Diya) भी रिलीज कर दिया गया है. फैंस को इस गाने का बेताबी से इंतजार था. एक घंटे पहले रिलीज हुए गाने को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

यह भी पढे़ं: Zareen Khan की अपकमिंग फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ का ट्रेलर रिलीज,पढ़ें रिपोर्ट।

फिल्म का सॉन्ग दिल दे दिया में सलमान खान के साथ जैक्लीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) नजर आ रही है. ये गाना एक आइटम नबेर है. दिल दे दिया (Dil De Diye) को हिमेश रेसमिया ने म्यूजिक दिया है. वहीं कमाल औऱ पायल ने गाने को आवाज दी हैं. गाने में सलमान खान और जैक्लीन कमाल की कैमिस्ट्री में नजर आ रहे हैं. 2.30 मिनट का ये गाना धमाकेदार है. हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ को लेकर एक बड़ा  ऐलान किया है.

यह भी पढे़ं: टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लगी भारतीय सिंगर्स की फोटो,जानें कौन हैं वो सिंगर्स।

Dil De Diye Song..

राधे,ईद पर सिनेमाघरों के साथ जीप्लेक्स औऱ जी5 पर भी रिलीज की जाएगी.यानी फिल्म देखेने के लिए दर्शकों को एक निश्चित राशि चुकानी होगी. बता दें कि पिछले महीने सिनेमाघरों में ‘रूही’ की रिलीज के साथ ही सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी. सलमान खान (Salman Khan) ने ट्विटर पर प्रभुदेवा की निर्देशित इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपना ही डायलॉग मारा था और लिखा था, ‘ईद का कमिटमेंट किया था, ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने…’ वहीं फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी,रणदीप  हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

यह भी पढे़ं: एक्टर फरहान अख्तर के फैंस को करना होगा इंतजार,फिल्म TooFaan की रिलीज डेट बढ़ी आगे।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से जुडी सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।