सलमान खान की शादी को लेकर उनके फैन्स में काफी एक्साइटमेंट रहती है। सभी ये जाना चाहते हैं कि आखिर सलमान शादी कब करेंगे। इतना ही नहीं, सलमान की शादी को लेकर नई-नई खबरें भी आती रहती हैं। अब सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे बताया जा रहा है कि ये नच बलिए 9 का है। वीडियो में सलमान मीडिया में उनकी शादी को लेकर लिखे जाने का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : B’day SPL: 39 साल से पिता का रोल निभा रहे हैं आलोक नाथ
वीडियो में सलमान कहते हैं, ‘हर कोई मुझे कोई मर्डर मिस्ट्री समझकर मुझे सॉल्व करने को निकलता है। लाइफ में मुझे अब तक क्या-क्या सुनने को नहीं मिला। सलमान ने कि अपनी शादी की तारीख अनाउंस…अपनी शादी के सवाल पर सलमान फिर भड़के, क्या सलमान की अगली फिल्म होगी उनकी एक्स के साथ…कौन है वो बदनसीब जो हैं सलमान का असली प्यार? इतने सारे सवाल और कोई जवाब नहीं। सोच रहा हूं कि अब इन तमाम सवालों का जवाब दे ही दूं।’
यह भी पढ़े : NZ-VS-IND : बरसात ने टाला खेल, आज दोपहर 3 बजे से होगा पूरा सेमीफाइनल
यह भी पढ़े : NZ-VS-IND : बरसात ने टाला खेल, आज दोपहर 3 बजे से होगा पूरा सेमीफाइनल
वहीं सलमान की फिल्मों की बात करें तो इन दिनों वो फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं और इसके साथ ही वो जल्द ही संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में काम करना शुरू करेंगे। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट हैं। सलमान और आलिया पहली बार साथ काम करने वाले हैं।