हिलीवुड जगत की मशहूर गायिका अनिशा रांगड़ जिनकी आवाज आपको इन दिनों हर दूसरे गीत में सुनने को मिलती होगी, उनकी आवाज से सजे कई गीत अब तक रिलीज हो चुके हैं, जिनमें से कई गीत इंडस्ट्री में कई हिट गाने के रुप में निखरे, उनके गीतों का सिलसिला बिल्कुल भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते हाल ही में उनका एक और नया गीत रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: शिवांक्षा की माया में उलझे इन आशिकों का टूटा दिल
Dayal Mehra Offical यूट्यूब चैनल से अनिशा का नया गीत Byoli रिलीज हुआ है, इस गीत को Anisha Ranghar ने अपनी आवाज दी है, DJ A VIRUS के द्वारा इसे जबरदस्त संगीत सेे सजाया है, उत्तराखंड में अनिशा कि उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी है की उनके गीत आते साथ ही इंटरनेट पर छा जाते हैं, अब उनका नया गीत ब्योलि भी ट्रेंड कर रहा है, इस गीत की कुछ लाइन का इंस्टा रील्स पर भपका अलग ही चल रहा है.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर धमाल मचाता मंजू नौटियाल का ये नया गीत, आप भी देखें
आपने यह कथन जरूर सुना होगा की पहाड़ी लड़कियां शादी के लिए फौजी को जीवनसाथी के रूप में अधिक चुनती हैं, इस पर कई मीम्स भी बन चुके हैं, और यह गीत भी लगभग इसी कथन से मिलता जुलता है, जिसमें लड़की अपने प्रेमी से कहती है तुम्हारे खातिर में कुंवारी बैठी हूं तुमारी लिए मैंने पटवारी का रिस्ता ठुकरा दिया है, तुम जल्दी फौजी बनकर मेरा हाथ थाम लो और मुझे अपने दोस्तों की भौजी(भाभी) बना दो, उनके बीच हो रही इसी बातचीत पर ही यह पूरा गीत है.
यह भी पढ़ें: ‘ठुमका’ गीत के बाद एक बार फिर छिछोरे बने प्रशांत, जानिए कैसा रहा रिस्पांस
आपको बता दें वीडियो में मुख्य किरदार में नजर आ रहे कलाकारों की पहचान Sakshi Bahuguna और Somi है, दोनों कलाकारों ने अपने एक्ट से इस गीत को और भी खास बनाया है, साक्षी की खूबसूरती और मासूमियत ने सभी का दिल जीता, इनकी जोड़ी पर दर्शक खूब प्यार लूटा रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
http://https://youtu.be/yQLiDShWkNQ
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।