सैफ अली खान पर हमला, अस्पताल में भर्ती

0
107

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार की सुबह चाकू से जानलेवा हमला हुआ। यह हमला उनके घर में हुआ जब वे अपने परिवार के साथ सो रहे थे। हमलावर ने कथित तौर पर उनकी मेड के साथ बहस करने के बाद सैफ पर हमला किया। इस हमले में सैफ के हाथ में गंभीर चोट आई है और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डॉक्टर्स के अनुसार, सैफ खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है। यह हमला बॉलीवुड अभिनेताओं पर होने वाले हमलों की एक लंबी कड़ी में से एक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावर की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

 

नौकरानी से बहस में बीच-बचाव करने उतरे थे सैफ अली खान...हमले पर अब तक  क्या-क्या हुए खुलासे? - Saif ali khan undergoing surgery intruder argued  with his maid when actor tried to

 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान पर एक चौंकाने वाला हमला हुआ है! पटोदी खानदान के 10वें नवाब सैफ अली खान के घर में लुटेरों ने घुसकर चाकू से हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड के स्टार्स पर हमला हुआ है। इससे पहले सलमान खान पर भी जानलेवा हमला हो चुका है। सैफ और सलमान के अलावा भी कई अन्य स्टार्स पर हमला हुआ है, जो चिंता का विषय है।

 

जब सैफ अली खान पर हुआ हमला, करीना कपूर बहन करिश्मा और सोनम-रिया संग कर रही  थीं गर्ल्स नाइट आउट पार्टी! पोस्ट वायरल - when saif ali khan attacked in  home kareena

 

दरअसल, लुटेरों ने अभिनेता के मुंबई में स्थित घर पर घुसकर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया है। सैफ के शरीर पर 6 बार वार किया गया है। फिलहाल, सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनका ऑपरेशन हो चुका है और अब खतरे से बाहर हैं। बहरहाल, मुंबई पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हमलावर कौन थे।