‘बौ धना’ गीत से साहब सिंह रमोला ने की शानदार वापसी, बधाइयों का लगा तांता 

0
'बौ धना' गीत से साहब सिंह रमोला ने की शानदार वापसी, बधाइयों का लगा तांता 

उत्तराखंड के जाने माने गायक साहब सिंह रमोला का नया गीत Bau Dhana आजकल यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है, बीते शुक्रवार यानि 10 सितंबर को रिलीज हुए इस गीत को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, लंबे समय बाद साहब की आवाज में आए इस गीत पर उनके फैंस, जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कौशल सिंह कोरंगा के नए गीत ने मचाया तहलका, वीडियो हो रहा वायरल

Sahab Singh Ramola कई सालों से गढ़वाली भाषा में सैकड़ों रचनाएं लिख और गा चुके हैं, गैल्याणी एल्बम उनकी सफल एल्बम मानी जाती है, उससे पहली भी साहब सिंह रमोला ने कई सुपरहिट एल्बम निकाले, और अभी भी उनका यह प्रयास जारी है, वैसे तो दर्शक उनके हर गीत को पसंद करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि साहब सिंह कंठ के साथ साथ लेखन के भी धनी हैं, उनकी पत्नी Akanksha Ramola के साथ जुगलबंदी में उनके कई गीत अब तक रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से अंधाधुध प्यार मिला है.

यह भी पढ़ें: रोहित चौहान के ‘मायादार’ गीत के दीवाने हुए दर्शक,आंकड़े तोड़े जा रहें है व्यूज

बौ धना गीत को गाने के साथ ही इसके लिरिक्स भी साहब सिंह रमोला ने लिखे हैं, जिसमें उनका साथ उनकी जीवन संगिनी आकांक्षा ने उनका साथ दिया, गीत को इस जोड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल SahabAkanksha Production House से जारी किया है, राकेश भट्ट और पवन गुसांई ने इसे खूबसूरत संगीत से सजाया, वा रिदम वर्क सुभाष पांडे द्वारा संभाला गया है.

यह भी पढ़ें: दर्शकों की पहली पसंद बना ‘चम्बा बाजार’ गीत, तारीफों का लगा तांता

गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में रिलीज किया गया है, वीडियो का फिल्मांकन सोनी कोठियाल द्वारा किया गया है, वा राजी गुसांई ने इसका संपादन किया है, साहब सिंह रमोला भले ही अब गिनी चुने गीत लेकर आते हैं, लेकिन जब भी आते हैं तो सभी गीतों को पीछे छोड़ देते हैं, और ऐसा ही कुछ इस गीत को लेकर भी दिखने को मिला

यहां देखें पूरा गीत: 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version