रुद्रप्रयाग जिले में एक दुखद घटना घटी, जहां कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बीती रात 11:15 बजे हुई, जब स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। स्कूटी में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर DDRF/SDRF रेस्क्यू टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों व्यक्तियों का रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाकर 108 के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वाहन की संख्या UK13B 2344 थी।

मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
1. अंकित पुत्र प्रताप लाल: 27 वर्ष, निवासी गुनियाल (पोखरी), जिला रुद्रप्रयाग।
2. टीटू पुत्र राकेश लाल: 23 वर्ष, निवासी कुंडा दानकोट, जिला रुद्रप्रयाग।
3. संदीप: 27 वर्ष, निवासी बरसील, जिला रुद्रप्रयाग।

इस घटना के बाद परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।