Rupsi Meru Nau
Rupsi Meru Nau:गजेंद्र राणा का नया गीत रिलीज़,देखें वीडियो
आज उत्तराखंड के प्रसिद्द सिंगर गजेंद्र राणा का नया गीत यूट्यूब में रिलीज़ हो चुका है। इस गीत पे मात्र एक घंटे में ही एक हज़ार व्यूज आ चुके हैं और लगभग 150 के करीब लोगों ने इसे लाइक भी किया है। गीत के कमेंट बॉक्स में कमेंट के माद्यम से लोग इस गीत के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं जो की काफी सकारात्मक हैं और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। Today, the new song of famous singer Gajendra Rana of Uttarakhand has been released on YouTube. This song has received a thousand views in just one hour and has been liked by around 150 people. In the comment box of the song, people are also expressing their reactions about this song through the commentary medium, which is very positive and the audience is very much like it.
New Zealand vs India 3rd ODI Match : सस्ते में आउट हुए विराट कोहली, फैंस ने जताई नाराज़गी
इस गीत को गजेंद्र राणा के साथ गाया है उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका मीणा राणा ने जिसके बोल दिगम्बर कठैत ने लिखे हैं। इस गीत को अपने संगीत से सजाया है ज्योति प्रकाश पंत ने जिसे विक्की जुयाल ने रिकॉर्ड किया है। यह गीत लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसके लिरिक्स हैं रूपसी मेरु नौं। इस गीत में अभिनय नीरज डबराल, रूपा गुसाई, नागेंद्र प्रसाद व दिगम्बर कठैत ने किया है। जिसका निर्देशन किया है अरुण फ़ारसी ने ,छायांकन किया है सोनी कोठियाल ने और इसका संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है। आप भी इस गीत को यहां देख सकते हैं।
फिल्म ‘सुपरहीरो’में जल्द नज़र आ सकती हैं कैटरीना कैफ,पढ़ें रिपोर्ट