रूपा स्याली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बटोर रहा व्यूज

0

जीजा-स्याली का रिस्ते हमेशा से ही बेहद खास रहा है, कभी मीठी नोकझोंक तो कभी प्यार का एहसास कराते इस रिस्ते पर अब तक कई गीत भी बन चुके हैं, उत्तराखंड संगीत जगत में भी इस रिस्ते पर अपार गीत आए जो सिलसिला लगातार बना ही हुआ है, इसी कड़ी में उत्तराखंडी गायक दीवान सिंह पंवार (Deewan Singh Panwar) ने अपने नए गीत के जरिए एक बार फिर जीजा-स्याली पर खूबसूरत गीत लेकर आए हैं, जिसे दर्शक अपना बेशुमार प्यार दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: पुस्पा बिष्ट का नया भजन छा रहा है शोसल मिडिया पर, गायिकी ने किया मंत्रमुग्ध

RANGRA PRODUCTION यूट्यूब चैनल से इस गीत को लोगों के बीच लाया गया है, दीवान सिंह पंवार के लिखे और उनकी ही आवाज में आए इस गीत का संगीत भी उन्ही के द्वारा तैयार किया है व गीत की MASTRING mixing – Ishan Dobhal के द्वारा की गई है। साथ ही गीत को लयबद्व Surendra Baiswal के द्वारा किया गया है। गीत को भारी संख्या में अब तक लोग देख चुके हैं, वा कमेंट बॉक्स पर अपना बेशुमार प्यार लूटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में सौ पदक होने पर बधाई दी
Rupa (Baiji Ki Syali) नाम से रिलीज हुए इस गीत के वीडियो की बात करें इसमें Deewan Singh Panwar के साथ Shivani Nath मुख्य भूमिका में नजर आई जिन्होंने अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया जिसकी बदौलत भारी संख्या में लोग इस गीत को देख रहे हैं, साथ ही आपको बता दें, गीत के Producer – Mukesh Rangra रहे हैं। 

 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version