रूहान ने छोड़ा करिश्मा शाह का साथ, नए गाने में छलका दर्द

0
328
रूहान ने छोड़ा करिश्मा शाह का साथ, नए गाने में छलका दर्द

करिश्मा शाह और रूहान भारद्वाज हिलीवुड इंडस्ट्री की वो हस्ती हैं, जिन्होंने साथ मिलकर इंडस्ट्री को ऐसे गीतों की सौगात दी है जिनपर आप कभी बेहद झूमे होंगे तो कई पर खूब रोए भी होंगे, इस बार यह जोड़ी दिल टूटे आशिकों के दर्द को लेकर आई है, उनके इस नए वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस उनकी जोड़ी को लेकर तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इस नैनीताल की Pyari Chori पर दिल हार बैठे गौतम, खूबसूरती पर लिख डाला गीत

दअसल करिश्मा और रूहान की आवाज में नया म्यूजिक वीडयो Tu Bhi Pachtalu रिलीज हुआ है, उनका यह गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर खूब सारे कॉमेंटे के साथ जमकर लाइक्स आ रहे हैं, बता दें यह बेहद खूबसूरत गाना है, यह गाना दिल टूटे आशिकों पर फिल्माया गया है, इसके लिरिक्स लिखने के साथ कंपोजिशन Arvind Bhardwaj ने की है, वा Arun Topal द्वारा तैयार इसके दिलकश म्यूजिक ने गाने को और भी लाजवाब बनाया, रिलीज होने के एक ही दिन में इस गाने को हजारों लोग व्यूट्यूब पर देख चुके हैं, और ये आंकड़ा लगातार बढ़ ही रहा है.

यह भी पढ़ें: युवा गायकों की जुगलबंदी ने जीता प्रेमियों का दिल , क्या आपने सुना ?

अरविंद के लिखे इस खूबसूरत गाने के वीडियो में रूहान वा करिश्मा की लव स्टोरी का एंड हैप्पी नहीं होता है, जहां रूहान करिश्मा को खूबसूरत यादों के साथ छोड़कर जाते दिखाए गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ करिश्मा की आंखों में आए आंसू फैंस को अपसेट कर रहे हैं, गायिकी के साथ करिश्मा ने अपने अभिनय से इस गाने में जान भरने का काम किया है, जिसने हर किसी को इस वीडियो को आखिरी तक देखने को मजबूर किया, Crab Bawa ने इस गाने का फिल्मांकन किया है, हर कोई इस गाने पर अपने कमेंट लाइक्स कर बेशूमार प्यार दे रहे हैं.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।