उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक एवं रचनाकार चंद्र सिंह राही,जिनकी कलम एवं कंठ से अनगिनत गीतों का उदय हुआ,दर्शकों की यादों की स्मृति में राही जी आज भी जीवित हैं,युवा पीढ़ी के गायक रुहान भी इन्हीं पदचिन्हों पर अग्रसर हैं, और अपना आदर्श माने राही जी को उन्ही के गीत ‘रंगीली भाना’ को समर्पित कर एक बार फिर दर्शकों को राही जी की कलम और कंठ की याद ताजा करा दी है l
यह भी पढ़े : नया मजेदार गढ़वाली गीत ‘घनसाली ह्वेगी पंगा’ रिलीज, लोग बोले मस्त मजा आ गया
लोकगायक चंद्र सिंह राही अब इस दुनिया से अलविदा तो ले चुके हैं लेकिन अपने गीतों से दर्शकों के बीच अमर हैं,समय समय पर नई पीढ़ी के गायक इनके गीतों को गाकर उन्हें सम्मान देते रहे हैं,युवा गायक रुहान भारद्वाज ने भी उनके ही गीत ‘रंगीली भाना’ को उन्ही शब्दों के साथ नई आवाज और नया संगीत देकर उन्हें समर्पित किया है l जिसे आज सुबह ही गायक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शकों के बीच जारी किया है l
यह भी पढ़े : द्रौपदी स्वयंवर के चर्चित प्रसंग का शानदार वर्णन पम्मी नवल की आवाज में, आप भी देखिए
‘रंगीली भाना’ गीत उत्तराखंड का लोकप्रिय गीत है,इसे रुहान भारद्वाज ने अपने बेहतरीन संगीत से नया रंग देने का प्रयास किया है जो श्रोताओं को काफी पसंद भी आ रहा है,गीत को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है, जिसमें रुहान स्टूडियों में बैठ हाथ में गिटार लिए गीत को गाते हुए आंनद लेते हुए नजर आए हैl गीत की धुन वही है लेकिन थोड़ा बहुत बदलाव कर दर्शको के बीच रखा गया है जिसके बाद गीत पर श्रोताओं के जमकर कमेंट आने शुरू हो गए है और रुहान के प्रयास के साथ राही जी के लिखें बेहतरीन बेहतरीन गीतों की सराहना होने लग गई l
यह भी पढ़े : रिलीज हुआ आदित्य का अन कंडीशनल लव सॉन्ग, लोग देख चुके है कई बार
स्वर्गीय चंद्र सिंह राही उत्तराखंड लोक संगीत के ऐसे कलाकार थे जिन्होंने वर्तमान परिस्थतियों और घटनाओं पर कई गीत लिखे जिनमें उनकी रचना और गायिकी ने हमेशा ही सबका ध्यान आकर्षित किया है,और अब रुहान भारद्वाज भी उन्ही की भातिं अपनी अद्भुत रचनाओं से सबका सबका ध्यान आकर्षित कर रहें है जिसका जीता जागता उदहारण आप उनके इसी गीत को देख लगा सकते है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।