बॉयफ्रेंड को ठुल्लू दिखाकर रूचि रावत ने थामा किसी और का हाथ

0
बॉयफ्रेंड को ठुल्लू दिखाकर रूचि रावत ने थामा किसी और का हाथ

उत्तराखंड की बेहद फेमस एक्ट्रेस रूचि रावत जिनके अभिनय के साथ साथ उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं, अपनी खूबसूरती से सुर्खियों मे बनी रहनी वाली रूचि इस बार अपने रिलेशन को लेकर हाइलाइट हो रही हैं, क्या है पूरा मामला आगे जानिए विस्तार से.

यह भी पढ़ें: छोरी चंदरा गीत हुआ रिलीज, फायर लुक में नजर आए अवीनाश और नेहा

कई उत्तराखँडी गीतों में अपने अभिनय के जलवे बिखरने वाली Ruchi Rawat जिनके लाखों चाहने वाले हैं, गिने चुने गीतों में नजर आने वाली रूचि जब भी स्क्रीन पर आती हैं, तो सभी के दिलों को जीत लेती हैं, और एक बार फिर रूचि अपने नए गीत को लेकर हेडलाइन में बनी हुई हैं, हाल ही में रिलीज हुए उनके नए गीत KIRAN को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, उनका यह गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढे़ं: हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा यह धमाकेदार गीत रिलीज

Naveen Music World के यूट्यूब चैनल से आए उनके गीत ‘किरन’ को शुभम चमोली ने अपनी आवाज दी है, इसी के साथ इसके लिरिक्स भी शुभम चमोली ने ही लिखे हैं, म्यूजिक शैलेंद्र शैलू ने दिया है, गीत का कॉन्सेप्ट प्यार में मिले धोखे पर आधरित है, इस कॉन्सेप्ट को सभी ने खूब इंजॉय किया, रूचि रावत, योगेश, और नवीन की जोड़ी में यह गीत रिलीज हुआ है, सभी कलाकारों ने अपने जबरदस्त अभिनय से सभी को आकर्षित किया, वहीं आपको बता दें कि इस गीत की कोरियोग्राफी मुकुल ने की है, फिल्मांकन शिवा वर्मा ने किया है, दीपू उपाध्याय और नवीन ने इसे प्रोड्यूस किया है, वा संपादन गौरव राणा द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version