वायरल वीडियो को लेकर रूचि रावत ने मांगी माफ़ी,यूजर्स बोले माफ़ी नहीं जैसे एहसान किया।

0

बीते दिन उत्तराखंड की अभिनेत्री रूचि रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें वो पहाड़ी इंडस्ट्री को बेकार कहते हुई नज़र आई,लेकिन अब रूचि ने इस वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण दे दिया है और वीडियो एडिट होने की बात कही साथ ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो माफ़ी भी मांगी। 

ruchi-rawat-apologized-for-the-viral-video-users-do-not-apologize-like-they-did-favors

 

यह भी पढ़ें: अपने बयानों से विवादों में आईं उत्तराखंडी एक्ट्रेस रूचि रावत, यूज़र ने कहा पाकिस्तानी।

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहाँ आप समाज से सीधे तौर पर जुड़े रहते हैं और ये आपका एक सामाजिक व्यक्तित्व दर्शाता है,रूचि रावत का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से जुड़े कलाकारों ने इस वीडियो की जमकर निंदा की और ये कहा कि जिस इंडस्ट्री के लिए आप काम कर रहे हो जिसने आपको नाम दिया उसी के बारे में ऐसा कहना बिल्कुल भी उचित नहीं है। जिसके बाद रूचि रावत ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया और माफ़ी मांगी।

यह भी पढ़ें: चंद्रमुखी गढ़वाली गीत रिलीज़ होते ही वायरल,आशीष नेहा की केमिस्ट्री लाजवाब।

दरअसल रूचि रावत का एक वीडियो बीते दिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने पहाड़ी इंडस्ट्री को बेकार कह दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच रूचि के लिए काफी गुस्सा देखने को मिला,हालाँकि इस वीडियो के बाद रूचि का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हाल ही में मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैंने इंडस्ट्री को बेकार बोला है लेकिन बेकार शब्द से उनका अर्थ उत्तराखंड को बेकार कहने का नहीं था बल्कि अपने अनुभवों को बेकार कहा था,अगर आपको वो चीज बुरी लगी है तो मैं आपसे माफ़ी मांगती हूँ।साथ ही मैं गर्व महसूस करती हूँ कि मैं उत्तराखंड के लिए काम करती हूँ।

यह भी पढ़ें: दक्ष कार्की ने छमना छोरी गीत गाकर किया अपने पापा को याद,आप भी सुनें।

रूचि के बयान के बाद से उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वैसे तो रूचि ने सार्वजनिक तौर पर अपने बयान को  लेकर माफ़ी मांग ली है लेकिन अभी भी यूजर्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ है,यूजर्स अभी भी लगातार कमेंट कर रहे हैं और रूचि के माफ़ी मांगने के तरीके से नाखुश हैं।

यह भी पढ़ें: टिहरी में बन रही कोरोना पर डाक्यूमेंट्री,दिखेगी कोरोना योद्धाओं के संघर्ष की कहानी।

हालाँकि अब रूचि रावत के माफीनामे के बाद सोशल मीडिया पर जिस आईडी से वीडियो को पोस्ट किया गया था यूजर द्वारा उसे हटा दिया गया है,लेकिन वीडियो अभी भी कई अन्य पेजों से शेयर की जा रही है,तो अब देखना होगा आखिर कब तक रूचि को ट्रोल करने वालों का गुस्सा कब शांत होता है।बता दें कि रूचि ने उत्तराखंड की कई सुपरहिट वीडियो में अभिनय किया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है,लेकिन अब उनके इस विवादित बयान के बाद क्या दर्शक उन्हें देखना पसंद करेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

यहाँ देखें विवादित वीडियो :

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version