बाहुबली फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक एस.एस राजमौली ने बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म भारतीय सिनेमा को दी है,कल ही RRR मल्टीस्टारर फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज़ हुई इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए महज एक ही दिन में 257 करोड़ की ओपनिंग करने वाली ये फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है।राजमौली ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया बाहुबली ने पहले दिन 224 करोड़ का कलेक्शन किया था।
पढ़ें यह खबर: IPL 2022 का आज से धमाकेदार आगाज,चेनई कोलकाता के बीच होगा घमासान।
RRR दो ऐसे क्रांतिकारियों की कहानी है जो घर से दूर हैं और ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ने के लिए लौट आए हैं,साउथ इंडस्ट्री के दो दिग्गज अभिनेता इस फिल्म में एकसाथ काम कर रहे हैं,जूनियर एन.टी.आर और राम चरण अभिनीत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाल मचाने लगी है।550 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है इसकी शुरुआत पहले ही दिन हो चुकी है,भारतीय सिनेमा के इतिहास में RRR वर्ल्डवाइड 257 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन चुकी है।
पढ़ें यह खबर: क्वालिटी टाइम बिताने उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन, यहां देखें तस्वीरें।
RRR फिल्म में जूनियर एन.टी.आर,राम चरण,अजय देवगन,आलिया भट्ट जैसे दिग्गज कलाकार हैं, थिएटर में फिल्म देख चुके दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद पूरा पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं,फिल्म में सभी कलाकारों के अभिनय एवं कहानी को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,1920 के समय को राजमौली ने स्क्रीन पर शानदार तरीके से दिखलाया है,बाहुबली में हम तकनीक का बेहतरीन उपयोग देख चुके हैं इस फिल्म के ट्रेलर से ही यही देखने को मिला और अब फिल्म देख चुके दर्शक RRR इसे एक बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं,एक्शन और इमोशंस का कॉम्बो इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।