RRR फिल्म ने कमाई के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड,हॉलीवुड की फ़िल्में भी फेल।

0
369
rrr-film-broke-many-records-in-terms-of-earnings-hollywood-films-also-failed

साउथ सिनेमा की बड़े बजट की फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है,रिलीज़ के एक हफ्ते बाद ही इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं,एस.एस राजामौली की RRR हॉलीवुड की फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। भारत के दो स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों पर बनी ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास को बदलने जा रही है।

rrr-film-broke-many-records-in-terms-of-earnings-hollywood-films-also-failed

 

पढ़ें यह खबर: इस नवरात्रि सुनिए ये मधुर गढ़वाली भजन,माँ करेंगी हर मनोकामना पूर्ण।

वर्ल्डवाइड रिलीज़ हुई RRR भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर ही 223 करोड़ की कमाई की है,दिनों दिन ये फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है,तेलगु इंडस्ट्री के दो धाकड़ अभिनेता राम चरण और जूनियर एन टी आर RRR में आग और पानी दर्शाए गए हैं जो एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत हैं।

पढ़ें यह खबर: रील लाइफ में जुबिन की दुल्हनिया बनी निकिता,फैंस को रियल में भी इंतजार।

फिल्म की कहानी पीरियड ड्रामा है जिसमें राम चरण और जूनियर एन टी आर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ते हैं,फिल्म में राम चरण ब्रिटिश पुलिस के रोल में हैं तो वहीं जूनियर एन टी आर गोंडा समाज का एक योद्धा है जो ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ हो जाता है,फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट कैमियो रोल में हैं।

पढ़ें यह खबर: IPL 2022 डेब्यू मैच में छाया उत्तराखंड का लाल,फिफ्टी मारकर किया कमाल।

बात करें फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो एक हफ्ते में ही 730 करोड़ रूपए कमा चुकी है,450 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है,दुनिया भर में करीब 6 हजार स्क्रीन पर इस समय ये फिल्म दिखाई जा रही है,ये फिल्म कमाई के मामले में हॉलीवुड की फिल्मों में भी पछाड़ रही है।

पढ़ें यह खबर: RRR थिएटर में रिलीज़,एक दिन में तोड़े कई रिकॉर्ड।

RRR फिल्म के रिव्यु बहुत ही शानदार आ रहे हैं,फिल्म की स्टोरी,बैक ग्राउंड म्यूजिक और सिनेमाटोग्राफी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही है,बॉक्स ऑफिस पर RRR अच्छी कमाई कर चुकी है,लेकिन आज ही जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक रिलीज़ हो रही है जिससे इस फिल्म पर असर पड सकता है,देखना होगा आने वाले दिनों में RRR बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबास्टर साबित होती है या अटैक का इस पर असर हो सकता है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।