रोहित चौहान और मीना राणा के नए गीत का युवाओं के बीच बढ़ा क्रेज

0
242

मास्टर रोहित चौहान ने बचपन से ही संगीतप्रेमियों को यादगार गीत दिए हैं,मेरी भनुली हो या धन सिंह की गाडी आज भी श्रोताओं के बीच ये गीत अपनी अलग जगह रखते हैं। समय के साथ रोहित की गायिकी में और निखार आता रहा और अब डीजे हों या लव सॉन्ग इनके गीतों का अपना अलग ही फैन बेस है जो इन्हें बहुत प्यार देते हैं। अपने गीतों से उत्तराखंडी संगीत प्रेमियों के दिलों में बसे रोहित चौहान का एक और डीजे सॉन्ग ‘ज्यू बोदू’ “Jyu Bodu” रिलीज़ हो गया है। 

बता दें,  इस नए गीत को रोहित चौहान के साथ स्वर कोकिला मीना राणा ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। वहीं इस गाने को दिनेश चुनियाल और केशर पंवार के द्वारा लिखा गया है। साथ ही अगर संगीत की बात की जाए तो इस गाने का संगीत राकेश भट्ट और पावन गुसाई के द्वारा तैयार किया गया है और इस गाने में। सुभाष पांडे की शानदार रिदम भी सुनने को मिली है। वहीं इस गाने में स्टार कास्ट के रूप में नताशा और संजू सिलोरी की बेहतरीन जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने को मिली है।

“Jyu Bodu” गीत को Rangra_production  के बैनर तले रिलीज किया गया है। वहीं गाने में एक तरफ संजू सिलोड़ी का अंदाज और दूसरी तरफ नताशा  की खूबसूरती और जबरदस्त डांस मूव्स वीडियो को चार चाँद लगा रही है। शानदार डीजे पैटर्न पर बने इस गीत को sandy Gusain के निर्देशन में तैयार किया गया है।