उत्तराखंड के रोहित भट्ट ने रचा इतिहास, विश्व रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश का नाम किया रोशन

0
उत्तराखंड के रोहित भट्ट ने रचा इतिहास, विश्व रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश का नाम किया रोशन
उत्तराखंड के रोहित भट्ट ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिसके बाद से उन्हें भारी संख्या में लोगों का प्यार वा बधाई मिलने का सिलसिला बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार बरस रही आफत के बीच मिली बड़ी चेतावनी
टिहरी जिले का पर्वतारोही रोहित भट्ट ने एसिया के सबसे ऊंची चोटी एलब्रास की चोटी पर चढ़कर भारत का 101 फिट लंबा तिरंगा फरहाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया, बता दें रोहित उन पर्वतारोहियों में शामिल हैं, जो उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा एवलॉन्च में जिंदा बचकर आए थे, इतना ही नहीं उन्होंने 4 लोगों की जान बचाई थी, इस एवलॉन्च में माउंट एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल, पर्वतारोही नौमी रावत, पर्वतारोही अजय बिष्ट समेत 29 पर्वतारोहियों की जान चली गई थी, युवा पर्वतारोही रोहित भट्ट ने माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर पहुंच कर तिरंगा झंडा फहराया, और डांडा एवलॉन्च में जान गवाने वाले अपने साथी पर्वतारोहियों को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें: भारत की इस कफ सिरप को WHO ने बताया जानलेवा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
देश का नाम रोशन करने वाले रोहित भट्ट उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले हैं, इसी के साथ बता दें रोहित ने यूरोप महादीप् का सबसे ऊँचा पर्वत रूस मे स्थित माउंट एलब्रुस् जिसकी ऊँचाई 5642 मीटर पर सफ़लता पूर्वक आरोहण किया और 19 अगस्त 2023 की सुबह 6:25 पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया, इससे पहले पर्वतारोही रोहित भट्ट ने तंजानिया के माउंट किलिमंजारो चोटी को फतह कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version