उत्तराखंड के रोहित भट्ट ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिसके बाद से उन्हें भारी संख्या में लोगों का प्यार वा बधाई मिलने का सिलसिला बना हुआ है.
टिहरी जिले का पर्वतारोही रोहित भट्ट ने एसिया के सबसे ऊंची चोटी एलब्रास की चोटी पर चढ़कर भारत का 101 फिट लंबा तिरंगा फरहाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया, बता दें रोहित उन पर्वतारोहियों में शामिल हैं, जो उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा एवलॉन्च में जिंदा बचकर आए थे, इतना ही नहीं उन्होंने 4 लोगों की जान बचाई थी, इस एवलॉन्च में माउंट एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल, पर्वतारोही नौमी रावत, पर्वतारोही अजय बिष्ट समेत 29 पर्वतारोहियों की जान चली गई थी, युवा पर्वतारोही रोहित भट्ट ने माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर पहुंच कर तिरंगा झंडा फहराया, और डांडा एवलॉन्च में जान गवाने वाले अपने साथी पर्वतारोहियों को श्रद्धांजलि दी.